ETV Bharat / state

कटोरिया के बेहराबांक जंगल में बम विस्फोट, एक जिंदा बम भी बरामद - बेहराबांक जंगल में बम विस्फोट

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के बेहराबांक जंगल में होली के दिन सोमवार की दोपहर एक बम विस्फोट होने की सूचना मिली. छानबीन के क्रम में जंगल में एक और बम मिला, जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया.

बांका में बम
बांका में बम
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 5:38 PM IST

बांका(कटोरिया): कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के बेहराबांक जंगल में होली के दिन सोमवार की दोपहर एक बम विस्फोट होने की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के क्रम में जंगल में एक और बम मिला, जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया.

इस घटना की सूचना पर एएसपी अभियान अयोध्या सिंह, एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह व प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद दल बल के साथ बेहराबांक जंगल पहुंचे. छानबीन के क्रम में मिले एक अन्य बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

बेहराबांक गांव में ही गत 12 फरवरी 2021 की रात्रि अपराध की योजना बनाने के दौरान भी बम विस्फोट होने से एक युवक पवन यादव (26 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस मामले में बेहराबांक गांव के मुकेश यादव के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. जिसमें जान से मारने की धमकी देने व हत्या की नियत से बम बनाने का आरोप लगाया गया है.

बांका(कटोरिया): कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के बेहराबांक जंगल में होली के दिन सोमवार की दोपहर एक बम विस्फोट होने की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के क्रम में जंगल में एक और बम मिला, जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया.

इस घटना की सूचना पर एएसपी अभियान अयोध्या सिंह, एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह व प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद दल बल के साथ बेहराबांक जंगल पहुंचे. छानबीन के क्रम में मिले एक अन्य बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

बेहराबांक गांव में ही गत 12 फरवरी 2021 की रात्रि अपराध की योजना बनाने के दौरान भी बम विस्फोट होने से एक युवक पवन यादव (26 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस मामले में बेहराबांक गांव के मुकेश यादव के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. जिसमें जान से मारने की धमकी देने व हत्या की नियत से बम बनाने का आरोप लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.