ETV Bharat / state

कटोरिया से BJP के निक्की हेंब्रम ने जीता चुनाव, 6 हजार 411 वोट से की जीत दर्ज - कटोरिया से बीजेपी ने जीता चुनाव

कटोरिया से चुनाव जीत दर्ज करने के बाद निक्की हेंब्रम ने बताया कि कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी है. इन तीनों क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए जाएंगे ताकि लोगों के जिंदगी में परिवर्तन आ सके. महिलाओं की कमजोरी के चलते ही अत्याचार होता है. महिलाएं शिक्षित और समझदार हो जाए तो आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ बेहतर जिंदगी जी सकेंगे.

banka
निक्की हेंब्रम
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 12:29 AM IST

बांका: जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र भी एनडीए के हिस्से में गया है. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी निक्की हेंब्रम ने 6 हजार 411 वोट से जीत दर्ज की है. निक्की हेंब्रम ने आरजेडी प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को शिकस्त दी है.

कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो 1 लाख 58 हजार 286 वोट पड़ा था. बीजेपी के निक्की हेम्ब्रम को 74 हजार 544 और आरजेडी के स्वीटी सीमा हेंब्रम को 67 हजार 840 वोट मिला. कटोरिया से जीत दर्ज करने के बाद निक्की हेंब्रम ने बताया कि जनता के प्यार स्नेह और आशीर्वाद से यह जीत मिली है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे.

कटोरिया से BJP के निक्की हेंब्रम ने जीता चुनाव
कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर किया जाएगा कामकटोरिया विधानसभा क्षेत्र से जीत का परचम लहराने वाले बीजेपी की निक्की हेंब्रम ने बताया कि 6 हजार 411 वोट से उनकी जीत हुई है. जनता के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से यह जीत मिला है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे. कटोरिया क्षेत्र में कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी है. मेरा प्रयास रहेगा कि इन तीनों क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए जाए ताकि लोगों के जिंदगी में परिवर्तन आ सके.

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विषय पर उन्होंने बताया कि महिलाओं की कमजोरी के चलते ही अत्याचार होता है. महिलाएं शिक्षित और समझदार हो जाए तो आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ बेहतर जिंदगी जी सकेंगे. महिलाओं में शिक्षा की समस्या दूर हो जाए तो बाकी सारी समस्याएं खुद-ब-खुद सुलझ जाएगा.

तेजस्वी के रोजगार देने की बात सिर्फ चुनावी मुद्दा
कटोरिया विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के निक्की हेंब्रम ने तेजस्वी यादव के रोजगार देने के मुद्दे पर बताया कि यह चुनावी मुद्दा था. जिसका कोई सिर पैर नहीं था. साथिया हकीकत से भी परे था. तेजस्वी यादव का यह बचकाना बात था. इस पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

बांका: जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र भी एनडीए के हिस्से में गया है. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी निक्की हेंब्रम ने 6 हजार 411 वोट से जीत दर्ज की है. निक्की हेंब्रम ने आरजेडी प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को शिकस्त दी है.

कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो 1 लाख 58 हजार 286 वोट पड़ा था. बीजेपी के निक्की हेम्ब्रम को 74 हजार 544 और आरजेडी के स्वीटी सीमा हेंब्रम को 67 हजार 840 वोट मिला. कटोरिया से जीत दर्ज करने के बाद निक्की हेंब्रम ने बताया कि जनता के प्यार स्नेह और आशीर्वाद से यह जीत मिली है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे.

कटोरिया से BJP के निक्की हेंब्रम ने जीता चुनाव
कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर किया जाएगा कामकटोरिया विधानसभा क्षेत्र से जीत का परचम लहराने वाले बीजेपी की निक्की हेंब्रम ने बताया कि 6 हजार 411 वोट से उनकी जीत हुई है. जनता के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से यह जीत मिला है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे. कटोरिया क्षेत्र में कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी है. मेरा प्रयास रहेगा कि इन तीनों क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए जाए ताकि लोगों के जिंदगी में परिवर्तन आ सके.

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विषय पर उन्होंने बताया कि महिलाओं की कमजोरी के चलते ही अत्याचार होता है. महिलाएं शिक्षित और समझदार हो जाए तो आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ बेहतर जिंदगी जी सकेंगे. महिलाओं में शिक्षा की समस्या दूर हो जाए तो बाकी सारी समस्याएं खुद-ब-खुद सुलझ जाएगा.

तेजस्वी के रोजगार देने की बात सिर्फ चुनावी मुद्दा
कटोरिया विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के निक्की हेंब्रम ने तेजस्वी यादव के रोजगार देने के मुद्दे पर बताया कि यह चुनावी मुद्दा था. जिसका कोई सिर पैर नहीं था. साथिया हकीकत से भी परे था. तेजस्वी यादव का यह बचकाना बात था. इस पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.