बांका(कटोरिया): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण को लेकर चुनावी दौरा में देवघर से भागलपुर जाने के क्रम में गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे शुक्रवार को कटोरिया में भी रुके. कटोरिया में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में गोड्डा सांसद ने कहा कि कहलगांव विधानसभा सीट आजादी के बाद पहली बार बीजेपी के खाते में जा रही है. झारखंड में हुए उपचुनाव में दुमका और बेरमो सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी बड़े अंतर से जीतेंगे.
सभी सर्वे रिपोर्ट में एनडीए को बढ़त
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना मेहनत जारी रखा तो बिहार विधानसभा चुनाव में आने वाला परिणाम काफी सुखद होगा. उन्होंने कहा कि सभी न्यूज चैनलों की सर्वे रिपोर्ट में भी एनडीए को बढ़त दिखाई गई है.
नीतीश ही होंगे एनडीए के सीएम
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एनडीए के संकल्प और वादों को दुहराते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक सीटों पर जीत मिलती है, तो भी नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे.