बांकाः जिले के पंजवारा थाना अंतर्गत पैक्स गोदाम के निकट निर्माणाधीन पुल के पास एक बाइक सवार युवक गहरे गढ्ढे में गिर गया. जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
बाइक सवार युवक की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का काम चल रहा है. जहां गहरे गढ्ढे बनाए गए है. उस गढ्ढे में एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक गिर गया. जिसके बाद ग्रामीण उसे करीब 20 फीट गहरे खाई से निकालकर एंबुलेंस से भागलपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं घायल की पहचान बांका थाना क्षेत्र के लीलागोंडा के पुनरवा गांव के मन्नू राय के पुत्र सत्यम राय के रूप में की गई है.
गांव के लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
घटना का मुख्य कारण घटनास्थल के पास डायवर्सन है, जहां सड़क निर्माण एजेंसी पुल निर्माण कार्य करा रही है. इस दौरान निर्माण स्थल पर कोई अवरोधक नहीं लगाया गया है. जिससे लोगों को पता चल सके कि बगल में डायवर्सन है. युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. वहीं गांव के लोग सड़क निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.