बांका (अमरपुर): थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार अमरपुर थाने में पदस्थापित एसआई विशुनदेव कुमार ने पुलिस बलों के साथ शहर के सिहुड़ी मोड़ के पास बाइक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक की कागजात और अन्य चीजों की बारीकी से जांच की गई.
बाइक चालकों में हड़कंप
पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों को जमकर फटकार लगाते हुए हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का सख्त निर्देश दिया. चेकिंग अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मच गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को निरंतर बाइक चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. ताकि विधि-व्यवस्था सही तरीके से चल सके.