बांका: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. इसको लेकर जिले के बिहार- झारखंड सीमा पर बाहर काम करने वाले मजदूर भारी संख्या में बिहार आ रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से लगभग ऐसे 1 हजार परिवारों को सीमा पर जांच करा कर घर भेजे गए हैं.
बांका में झारखंड- बिहार की सीमा दर्दमारा चेकपोस्ट पर करीब 1 हजार की संख्या में बाहर काम करने वाले मजदूर पहुंचे. इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय दिखी. सभी को नियमानुसार एक एक मीटर की दूरी पर खड़ा कर मेडिकल टीम से जांच करवाई गई. अधिकतर आने वाले मजदूर झारखंड, बंगाल, सूरत और अन्य जगहों से पहुंच रहे थे.
'भुखमरी से बचने के लिएआ रहे हैं'
बाहर से आ रहे मजदूरों ने बताया कि वे कोलकाता, चितरंजन, धनबाद, रांची में मजदूरी करते थे. सभी काम बन्द हो जाने के वजह वे भुखमरी से बचने के लिए पैदल ही आ रहे हैं. चार से पांच दिनों की यात्रा के बाद यहां पहुंचे हैं.