ETV Bharat / state

Panchayat Election: 10वें चरण में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता दिखीं ज्यादा जागरूक - 10th Phase Polling in Banka

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 10वें चरण के मतदान में कुल 64 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस बार भी महिला प्रत्याशियों और मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बांका के बेलहर प्रखंड में वोटिंग के दौरान पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका पंचायत चुनाव
बांका पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 12:07 PM IST

बांका: राज्य में 10वें चरण के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान 34 जिलों के 53 प्रखंडों में 64 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में भी महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही. 10वें चरण में 68.69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है, वहीं 59.10 प्रतिशत पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बांका जिले के बेलहर प्रखंड में हुए (10th Phase Polling in Banka) मतदान में पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाता भारी पड़ी.

इसे भी पढ़ें : बांका के भागलपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में डकैती, 18 लाख लूटकर कार से लुटेरे फरार

बेलहर प्रखंड में एक लाख 16 हजार 816 मतदाताओं में से 78 हजार 216 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 39 हजार 858 महिला और 38 हजार 358 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों की निगेहबानी के लिए एसएसबी की तीन कंपनियों को लगाया गया था. सभी बूथों पर स्टैटिक बल, डीएपी के महिला एवं पुरुष जवान और एक अधिकारी को सुरक्षा में लगाया गया था. मतदान से पूर्व बायोमीट्रिक मशीन पर मतदाताओं के अंगूठे के निशान और फोटो खींची जा रही थी. इसके बाद ही वोटिग के लिए अंदर जाने की इजाजत थी.

हालांकि जिप सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड पद के लिए अलग-अलग ईवीएम होने कई मतदाता उलझते नजर आए. बूथ संख्या 130, 131, 132 पर बायोमीट्रिक कर्मियों को मतदान दल द्वारा साथ बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. बूथ संख्या 185 सहित दो बूथों पर बैट्री खराब होने के चलते ईवीएम में गड़बड़ी आई, जिसे कुछ देर बाद बदल दिया गया. वहीं संदेह के आधार पर मतदान केंद्रों के इर्द गिर्द घूमते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसे कुछ ही देर बाद छोड़ दिया गया.

अतिनक्सल प्रभावित बसमाता पंचायत पर प्रशासन की खास नजर रही. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए विशेष जोनल दंडाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह पुलिस बलों के साथ वहां कैंप किए रहे. डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने गोरगामा सहित कुछ बूथों का निरीक्षण किया. एएसपी अभियान अयोध्या सिंह बांका-जमुई एवं मुंगेर जिला सीमा पर नक्सलियों की निगरानी में बगधसवा, घोघा, बेला के पास लगाए गए एसएसबी की तीनों कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे.

चुनाव को लेकर बेलहर, साहेबगंज, बसमाता, गोरगामा, बेलडीहा मोड़, जिलेबिया मोड़ बाजार को बंद करा दिया गया था. वाहनों की जांच के लिए थाना के समीप एमभीआई को लगाया गया था. नक्सलियों से लोहा लेने के लिए वज्र वाहन, जैमर वाहन को भी तैयार रखा गया था। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि 66.96 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बता दें कि इस चरण में 383 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. इस चरण में 483 इवीएम शुरुआती दौर में बदले गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर पर 1800 3457 243 राज्य के किसी भी नागरिक को चुनाव संबंधित कोई भी शिकायत करना हो तो इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव रिजल्टः बांका के चांदन प्रखंड के 14 पंचायत में मुखिया पद पर नये प्रत्याशी की जीत

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP

बांका: राज्य में 10वें चरण के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान 34 जिलों के 53 प्रखंडों में 64 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में भी महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही. 10वें चरण में 68.69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है, वहीं 59.10 प्रतिशत पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बांका जिले के बेलहर प्रखंड में हुए (10th Phase Polling in Banka) मतदान में पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाता भारी पड़ी.

इसे भी पढ़ें : बांका के भागलपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में डकैती, 18 लाख लूटकर कार से लुटेरे फरार

बेलहर प्रखंड में एक लाख 16 हजार 816 मतदाताओं में से 78 हजार 216 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 39 हजार 858 महिला और 38 हजार 358 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों की निगेहबानी के लिए एसएसबी की तीन कंपनियों को लगाया गया था. सभी बूथों पर स्टैटिक बल, डीएपी के महिला एवं पुरुष जवान और एक अधिकारी को सुरक्षा में लगाया गया था. मतदान से पूर्व बायोमीट्रिक मशीन पर मतदाताओं के अंगूठे के निशान और फोटो खींची जा रही थी. इसके बाद ही वोटिग के लिए अंदर जाने की इजाजत थी.

हालांकि जिप सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड पद के लिए अलग-अलग ईवीएम होने कई मतदाता उलझते नजर आए. बूथ संख्या 130, 131, 132 पर बायोमीट्रिक कर्मियों को मतदान दल द्वारा साथ बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. बूथ संख्या 185 सहित दो बूथों पर बैट्री खराब होने के चलते ईवीएम में गड़बड़ी आई, जिसे कुछ देर बाद बदल दिया गया. वहीं संदेह के आधार पर मतदान केंद्रों के इर्द गिर्द घूमते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसे कुछ ही देर बाद छोड़ दिया गया.

अतिनक्सल प्रभावित बसमाता पंचायत पर प्रशासन की खास नजर रही. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए विशेष जोनल दंडाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह पुलिस बलों के साथ वहां कैंप किए रहे. डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने गोरगामा सहित कुछ बूथों का निरीक्षण किया. एएसपी अभियान अयोध्या सिंह बांका-जमुई एवं मुंगेर जिला सीमा पर नक्सलियों की निगरानी में बगधसवा, घोघा, बेला के पास लगाए गए एसएसबी की तीनों कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे.

चुनाव को लेकर बेलहर, साहेबगंज, बसमाता, गोरगामा, बेलडीहा मोड़, जिलेबिया मोड़ बाजार को बंद करा दिया गया था. वाहनों की जांच के लिए थाना के समीप एमभीआई को लगाया गया था. नक्सलियों से लोहा लेने के लिए वज्र वाहन, जैमर वाहन को भी तैयार रखा गया था। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि 66.96 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बता दें कि इस चरण में 383 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. इस चरण में 483 इवीएम शुरुआती दौर में बदले गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर पर 1800 3457 243 राज्य के किसी भी नागरिक को चुनाव संबंधित कोई भी शिकायत करना हो तो इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव रिजल्टः बांका के चांदन प्रखंड के 14 पंचायत में मुखिया पद पर नये प्रत्याशी की जीत

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.