बांका: 22 मार्च यानी आज ही के दिन साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर अलग राज्य बनाया गया था. आज बिहार राज्य पूरे 107 साल का हो गया है. इस मौके पर बांका जिले में बिहार दिवस मनाया गया.
इस आयोजन पर बांका डीएम कुंदन कुमार ने फिता काटकर आगाज किया. कुंदन कुमार ने कहा कि एक जिला जैसे डेवलप करता है, उसी से राज्य भी डेवलप करता है. डीएम ने कहा बांका में उन्नयन बांका के तौर पर सदैव बांका को बेमिशाल बांका बनाया रखा जाएगा.
बच्चों ने दी प्रस्तुति
बिहार दिवस के मौके पर जिले के शिक्षा विभाग और स्वास्थ विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली बनाई गई, साथ ही रंगा-रंग कार्यक्रम किया गया. बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मतदान कलश भी बनाया.
'बिहार ने बनाया देश को मजबूत'
भारत देश के प्रथम नागरिक डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार से ही रहे. लोकतंत्र में बिहार की अहम भूमिका रही है, देश को मजबूत बनाने में बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. डीएम ने सभी लोगों से मतदान करने की भी अपील की.