ETV Bharat / state

बिहार दिवसः बांका में मनाया गया बिहार दिवस, डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ - डीएम बांका

आज बिहार राज्य पूरे 107 साल का हो गया है. इस मौके पर डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि एक जिला जैसे डेवलप करता है, उसी से राज्य भी डेवलप करता है.

डीएम ने फिता काटकर किया शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 8:18 PM IST

बांका: 22 मार्च यानी आज ही के दिन साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर अलग राज्य बनाया गया था. आज बिहार राज्य पूरे 107 साल का हो गया है. इस मौके पर बांका जिले में बिहार दिवस मनाया गया.

इस आयोजन पर बांका डीएम कुंदन कुमार ने फिता काटकर आगाज किया. कुंदन कुमार ने कहा कि एक जिला जैसे डेवलप करता है, उसी से राज्य भी डेवलप करता है. डीएम ने कहा बांका में उन्नयन बांका के तौर पर सदैव बांका को बेमिशाल बांका बनाया रखा जाएगा.

bihar day
स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति

बच्चों ने दी प्रस्तुति
बिहार दिवस के मौके पर जिले के शिक्षा विभाग और स्वास्थ विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली बनाई गई, साथ ही रंगा-रंग कार्यक्रम किया गया. बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मतदान कलश भी बनाया.

डीएम ने फिता काटकर किया शुभारंभ

'बिहार ने बनाया देश को मजबूत'
भारत देश के प्रथम नागरिक डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार से ही रहे. लोकतंत्र में बिहार की अहम भूमिका रही है, देश को मजबूत बनाने में बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. डीएम ने सभी लोगों से मतदान करने की भी अपील की.

बांका: 22 मार्च यानी आज ही के दिन साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर अलग राज्य बनाया गया था. आज बिहार राज्य पूरे 107 साल का हो गया है. इस मौके पर बांका जिले में बिहार दिवस मनाया गया.

इस आयोजन पर बांका डीएम कुंदन कुमार ने फिता काटकर आगाज किया. कुंदन कुमार ने कहा कि एक जिला जैसे डेवलप करता है, उसी से राज्य भी डेवलप करता है. डीएम ने कहा बांका में उन्नयन बांका के तौर पर सदैव बांका को बेमिशाल बांका बनाया रखा जाएगा.

bihar day
स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति

बच्चों ने दी प्रस्तुति
बिहार दिवस के मौके पर जिले के शिक्षा विभाग और स्वास्थ विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली बनाई गई, साथ ही रंगा-रंग कार्यक्रम किया गया. बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मतदान कलश भी बनाया.

डीएम ने फिता काटकर किया शुभारंभ

'बिहार ने बनाया देश को मजबूत'
भारत देश के प्रथम नागरिक डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार से ही रहे. लोकतंत्र में बिहार की अहम भूमिका रही है, देश को मजबूत बनाने में बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. डीएम ने सभी लोगों से मतदान करने की भी अपील की.

Intro:बांका - 22 मार्च यानी आज ही के दिन साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर अलग राज्य बनाया गया था , इसलिए हर साल राज्य सरकार 22 मार्च को बिहार दिवस मानती है ।
इस मौके पर बांका जिला में जिला प्रशासन की तरफ से बांका जिले में बिहार दिवस मनाया गया , जिसके मुख अतिथि बांका जिला के अधिकारी कुंदन कुमार थे , जिन्होंने इस मौके पर फिता काट कर एवम द्वीप प्रज्वलित कर इस अवसर का आगाज़ किया।
इस मुख्य अतिथि के तौर पर आए बांका जिला के अधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि एक जिला जैसे डेवेलोप करता है , उसी से राज्य भी डेवेलोप करता है । डीएम ने कहा बांका में उन्नयन बांका के तौर पर सदैव बांका को बेमिशाल बांका बनाया रखा जाएगा , डीएम ने यह भी कहा कि पूरे विस्व को यदि लोकतंत्र प्रदान किया है तो वो बिहार ने ही दिया है , यहां तक कि भारत देश के प्रथम नागरिक भी बिहार से ही प्राप्त हुआ है , और देश को मजबूत बनाने में बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है , एवम इस मौके पर आए डीएम ने यह भी कहा सभी लोगो से अपील की जिले के सभी वासी मतदान करे सौ प्रतिसत मतदान करें , एवम लोगो को भी प्रोत्साहित करें ।।
इस बिहार दिवस के मौके पर जिले के शिक्षा विभाग एवम स्वास्थ विभाग की ओर से समस्त स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली एवम मतदान कलश बनाया गया एवम रंगा रंग कार्यक्रम से बच्चों ने सभी का मन मोहा । इस कार्यक्रम के तौर पर बांका जिला के अधिकारी कुंदन कुमार , डीडीसी अभिलाषा शर्मा , बांका जिला के सीएस डॉ सुधीर कुमार महतो एवम उनके साथ मौके पर अधिकारी एवम पदाधिकारी मौजूद थे ।

( Vo - बिहार दिवस पर फिता काटते डीएम कुंदन कुमार )
( BYTE - बांका की डीएम कुंदन कुमार )


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.