पटनााः बिहार में बांका जिले से 28 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होनी थी. इसकी तारीख बदल गयी. अब बिहार में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी. 12 दिसंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचेंगे. बांका के (Bharat Jodo Yatra from Banka) मंदार पर्वत से शुरू होने वाली यह यात्रा बोधगया में खत्म होगी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह बोले- 'महागठबंधन में बननी चाहिए कॉर्डिनेशन कमेटी'
पटना में रैली का आयोजनः यह यात्रा बांका जिला से शुरू होकर बोधगया तक चलेगी. इस यात्रा के क्रम में पटना के गांधी मैदान में एक रैली का भी आयोजन कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाएगा. सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी शिरकत करेंगे. अखिलेश सिंह ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा जो बिहार में शुरू होगी उसका अंतिम पड़ाव गया है. गया में भी समापन के दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा रैली की जाएगी. इसकी भी तैयारी हम लोग कर रहे हैं. उस कार्यक्रम में राहुल गांधी को बुलाने की बात चल रही है.
इस रूट से गुजरेगीः बिहार में 5 जनवरी से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा 17 जिलों से होकर गुजरेगी. बाकी 21 जिलों में अलग से यह यात्रा निकाली जाएगी. 60 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा में 100 मूल यात्री शामिल होंगे, जो बांका से बोधगया तक का सफल करेंगे. बांका से शुरू होकर यह यात्रा भागलपुर-नवगछिया-खगड़िया-बेगूसराय-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी-सीतामढ़ी-शिवहर-मुजफ्फरपुर-वैशाली-पटना-आरा-बक्सर-कैमूर-सासाराम-औरंगाबाद-गया होते हुए बोधगया में जाकर समाप्त होगी.