बांका: नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में किसान सत्याग्रह पद यात्रा निकाली. इसमें कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल हुए. इससे पहले बिहार प्रभारी का अमरपुर और शंभूगंज में भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बांका शहर की सीमा नेहरू काॅलाेनी से किसान सत्याग्रह पद यात्रा शुरू हुई, जाे नेहरू काॅलाेनी से होकर डीएम काेठी चाैक होते हुए गांधी आश्रम पहुंची. इस दाैरान लगभग एक किलाेमीटर तक पदयात्रा निकाली गई.
ये भी पढ़ें- गया में भी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पदयात्रा में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की.
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ जो तीन कानून लाए गए हैं. वह पूरी तरह किसान विरोधी है. देश में बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई चरम पर है. केंद्र की एनडीए सरकार जनता की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है. सरकार जनता को महंगाई की आग में धकेल कर पूंजीपति को खुश करने में लगी है. जब तक केंद्र सरकार इस किसान विरोधी कानून को वापस नही लेगी कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रहेगा.
बिहार का हर दूसरा व्यक्ति बेरोजगार
बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि तीनाें काले कानून 2024 में भाजपा काे हराने का काम करेंगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस किसानों की भलाई करने वाली पार्टी है. बिहार में बेरोजगारी का आलम ये है कि यहां हर दूसरा व्यक्ति बेरोजगार है. बिहार की सरकार किसानों और बेरोजगारों पर ध्यान नहीं दे रही है.