ETV Bharat / state

बेलहर विधायक ने कई इलाकों का किया दौरा, कहा- जनता की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता - विधायक ने के दर्जनभर गांवों का किया दौरा

विधायक मनोज यादव ने बेलहर प्रखंड के कुसुमजोरी और चांदवारी पंचायत के दर्जनभर गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों और उनसे संपर्क कर सकते हैं.

बेलहर विधायक का दौरा
बेलहर विधायक का दौरा
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:23 PM IST

बांका(चांदन): बेलहर विधायक मनोज यादव ने शनिवार को प्रखंड के कुसुमजोरी और चांदवारी पंचायत के दर्जनभर गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली. साथ ही साथ उनके निदान के लिए अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही उपाय करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

विधायक ने मुख्यमंत्री की ओर से गरीबों के लिए चलाए जा रहे योजना से भी ग्रामीणों को बताया. विधायक के दौरे के क्रम में बड़ी संख्या में गांव के मतदाताओं खासकर पुरुष और महिलाओं में काफी उत्साह था. जो विधायक के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहले से ही जमा रहते थे. विधायक ने अपने समर्थकों को कहा कि वह उनके बीच हमेशा उपस्थित रहेंगे, और अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उन से सीधा संपर्क करें.

banka
बेलहर विधायक का दौरा

कई इलाकों का विधायक ने किया दौरा
विधायक ने कहा कि स्थानीय लोग अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों और उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने ही उन्हे विधायक बनाया है. इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता अपनी जनता की समस्या का निदान करना है. विधायक की ओर से कुसुमजोरी, कुसोना, कुरूमटांड, पिपराडीह, गौरीअंबा, नारायणपुर, अहरा, चांदवारी, भोरसार, मोहनडीह, केंदुआर, गुहजोरा, टहकवाणी और बेहरार गांव का दौरा किया.

बांका(चांदन): बेलहर विधायक मनोज यादव ने शनिवार को प्रखंड के कुसुमजोरी और चांदवारी पंचायत के दर्जनभर गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली. साथ ही साथ उनके निदान के लिए अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही उपाय करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

विधायक ने मुख्यमंत्री की ओर से गरीबों के लिए चलाए जा रहे योजना से भी ग्रामीणों को बताया. विधायक के दौरे के क्रम में बड़ी संख्या में गांव के मतदाताओं खासकर पुरुष और महिलाओं में काफी उत्साह था. जो विधायक के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहले से ही जमा रहते थे. विधायक ने अपने समर्थकों को कहा कि वह उनके बीच हमेशा उपस्थित रहेंगे, और अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उन से सीधा संपर्क करें.

banka
बेलहर विधायक का दौरा

कई इलाकों का विधायक ने किया दौरा
विधायक ने कहा कि स्थानीय लोग अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों और उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने ही उन्हे विधायक बनाया है. इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता अपनी जनता की समस्या का निदान करना है. विधायक की ओर से कुसुमजोरी, कुसोना, कुरूमटांड, पिपराडीह, गौरीअंबा, नारायणपुर, अहरा, चांदवारी, भोरसार, मोहनडीह, केंदुआर, गुहजोरा, टहकवाणी और बेहरार गांव का दौरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.