बांका: बिहार के बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता (Banka SP Arvind Kumar Gupta) ने रविवार को सुईया के नव निर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया. नव निर्मित भवन सुईया के घुठिया स्थित पावर ग्रिड के पीछे बनाया गया है. इस दौरान पुलिस बलों द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
ये भी पढ़ें- काम नहीं करने वाले जदयू के जिला अध्यक्ष और प्रभारियों पर गिर सकती है गाज
एसपी द्वारा नए थाना परिसर में पौधरोपण भी किया गया. उन्होंने एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह के साथ थाना भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन के तीनों तलों में बने कमरों, किचन, प्रसाधन का निरीक्षण किया. कुछ कमियां पाए जाने पर संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान छत पर लगे वाटर टैंक की पाइप को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बता दें कि 2.30 करोड़ रुपये की लागत से बना नवनिर्मित थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. भवन में थाना ऑफिस, अनुसंधान कक्ष, महिला-पुरुष बैरक, आग्नतुक कक्ष के अलावा पुलिस कर्मियों की रहने की व्यवस्था है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व सुईया थाना एक सरकारी धर्मशाला में चल रहा था. जिसमें, मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था. गिरफ्तार कर लाये गये कैदियों को रखने के लिए हाजत तक नहीं था. उन्हें कमरे में बंद किया जाता था. चाहे कोई चोर हो या वांटेड मुजरिम. उसे उसी कमरे में बंद किया जाता था. दरवाजे की भी स्थिति जर्जर थी.
नए भवन में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत बनाया गया है. वहीं, जब्त वाहनों को रखने की जगह भी थाना परिसर में है. मौके पर एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, थानाध्यक्ष देवेन्द्र राय, संवेदक सुनील कुमार सिंह, सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- रविवार को बिहार में कोरोना विस्फोट, 28 नए मामले आए सामने, पटना में महिला की मौत
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Boiler Blast: गृह विभाग के मुख्य सचिव और ATS के एडीजी ने लिया घटनास्थल का जायजा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP