बांका: बिहार के बांका में ऑटो पलटने एक महिला की मौत हो गयी. तीज के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए सुल्तानगंज जा रही थी, तभी ऑटो अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे खड्ढे में जा गिरा. मृतका की पहचान गिरोमणी देवी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि हादसे में चार लोग जख्मी हुए थे. गंभीर रूप से जख्मी गिरोमणी देवी को इलाज के लिए भागलपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः Banka News: बौंसी में डूबने से युवक की मौत, शौच के लिए गया था तालाब किनारे
तीज के लिए जा रही थी गंगा स्नान करनेः घटना बांका-भागलपुर सीमावर्ती क्षेत्र के पचकठिया पुल के समीप की बतायी जा रही है. मृत महिला के पुत्र विजय सिंह ने बताया कि तीन दिन बाद तीज पर्व है, इसलिए घर के लोग गंगा स्नान करने जा रहे थे. घर के अन्य सदस्यों के साथ उसकी मां भी ऑटो से सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जा रही थी. पचकठिया पुल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चारों लोग जख्मी हो गए.
भागलपुर ले जाने के दौरान मौतः विजय सिंह ने बताया कि इन्हें इलाज के लिए रेफलर अस्पताल लाया गया. यहां से भागलपुर जाने के दौरान उसकी मां की मौत हो गई. अन्य जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर राय बहादुर ने सभी का प्रथमिक उपचार किया. सभी की हालत स्थिर है. जख्मियों में संजू देवी (उम्र 45 वर्ष), नन्ही कुमारी (उम्र-18 वर्ष), मौसम कुमारी (उम्र -28 वर्ष) है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
"चारों जख्मी का इलाज रेफलर अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से जख्मी गिरोमणी देवी जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष थी, भागलपुर जाने के दौरान मौत हो गई है."- डॉ राय बहादुर, रेफलर अस्पताल प्रभारी