बांका: जिले के चांदन से लापता हुए युवक को 11 दिन बाद बरामद कर लिया गया. लापता युवक की बरामदगी के बाद घर में खुशी की लहर दौड़ गई. इस बरामदगी में खुलासा हुआ कि युवक खुद से घर छोड़कर फरार हो गया था.
मामला जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के नावाडीह गांव है. यहां जिला छात्र जदयू अध्यक्ष रजत सिंहा का भाई आकाश सिंहा का 12 नवंबर को बाजार गया. इसके बाद लौटकर नहीं आया. पुलिस ने आकाश को देवघर से बरामद किया है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार बरामदगी के लिए परिवार वालो के साथ प्रयासरत थी. उसका मोबाइल कटोरिया से बरामद किया गया था, जो उसने स्वयं बेच दिया था. इसी बीच रविवार देर रात परिवार वालों को उसके किसी रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि आकाश को देवघर में देखा गया है.
नहीं चुका पा रहा था कर्ज-आकाश
इसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आकाश को देवघर से बरामद किया. पुलिस आकाश को 164 के बयान के लिए बांका न्यायालय ले गई. जहां उसने बताया कि उसने अगरबत्ती के व्यवसाय के लिए अपने कुछ दोस्तों से कर्ज के रूप में 27 हजार लिए थे. ये राशि वो वापस नहीं कर पा रहा था. इसी के डर से उसने अपना मोबाइल कटोरिया में बेच दिया और पटना चला गया. पटना में पैसा खत्म होने के बाद वो देवघर चला गया.