बांका: बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में पोखर से मछली की जगह 1202 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. गुरुवार को पुलिस ने मछली पालन के लिए बनाये गये पोखर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा पुलिस इलाके के अन्य पोखरों की तलाशी लेने की तैयारी कर रही है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोनोवारी के पास एक होटल के 500 मीटर दूर घने जंगल में बने पोखर में बड़ी संख्या में शराब की बोतल छुपा कर रखी गई है. इस सूचना पर पुलिस जंगल के बीच मछली पालन के लिए बनाए गये पोखर पर पहुंची. ठंड के कारण कोई लोग उसमें जाना नहीं चाहता था. लेकिन कुछ लोगों को तैयार कर पोखर की जांच की गयी. पोखर से शराब की बोतल मिलने लगी. कई घंटे तक लगातार खोजबीन करने पर 375 एमएल की 1202 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी.
"पोखर के अगल-बगल कई होटल और घर हैं. अनुमान लगाया जाता है कि इन्हीं लोगों द्वारा पोखर में शराब रखी गयी होगी, किसी न किसी रूप में सप्लाई की जाती होगी. पुख्ता सबूत खोजने के लिए गुप्तचर लगा दिया गया है. ऐसा बताया जाता है कि काफी दिनों से इस पोखर में शराब की बोतलें रखकर उसे बेची जाती है."- विष्णुदेव कुमार, थाना अध्यक्ष, चांदन
सड़क किनारे पोखरों की होगी तलाशीः बता दें कि इसके पूर्व भी गोनोवारी मोड़ पर ही एक होटल के संचालक को पोखर से 202 लीटर शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया था. अब पुलिस सड़क किनारे सभी पोखरों की तलाश करने की तैयारी कर रही है. शराब बरामद वाली जगह पर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर ने बताया कि नये वर्ष पर शराब की खेप की तैयारी थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. अब इसके कारोबारी का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः चांदन पुलिस ने 4560 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते देवघर से ला रहे थे शराब
इसे भी पढ़ेंः बांका में 1324 बोतल विदेशी शराब जब्त, एम्बुलेंस से की जा रही थी तस्करी