बांका. जिले में सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. बेलगाम वाहनों की रफ्तार कइयों की जान की दुश्मन बनी हुई है. इसी बेलगाम रफ्तार का शिकार आज एक मासूम भी हो गया जो साइकिल पर सवार होकर अमरपुर जा रहा था. घटना जिले के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. यहां एक बाइक चालक ने बच्चे की साइकिल में धक्का मार दिया. इस टक्कर में बच्चे की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें: बांकाः अनियंत्रित बोलेरो ने पिता-पुत्र को कुचला, बच्चे की मौत
पीछे से बाइक चालक ने मारा धक्का
जानकारी के अनुसार मृत बालक की पहचान मोहदीनगर निवासी पुरुषोत्तम पासवान के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. लड़का अपने घर से साइकिल पर सवार होकर अमरपुरा जा रहा था. तभी उसके साथ ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार शिवम कुमार अपनी साइकिल पर सवार होकर अमरपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप गोपालपुर गांव के बाइक चालक कारू यादव ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसमें बालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
भागलपुर अस्पताल जाने के क्रम में मौत
आनन-फानन में बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां बालक की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन बच्चा मायागंज अस्पताल पहुंचता उसके पहले ही उसने अपने प्राण छोड़ दिए. इस घटना के बाद से ही बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अमरपुर थाना को दी.
इसे भी पढ़ें: बांका में कुएं से 8 साल के बच्चे का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
जांच में जुटी है पुलिस
वहीं इस मामले में जांच शुरू करते हुए अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि प्राथमिकी के लिए मृतक के परिजनों से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बाइक चालक फरार बताया जा रहा है.