ETV Bharat / state

बांका: चिराग पासवान की सभा पर लगी रोक, बेबी देवी ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप - बांका में चिराग की रैली पर रोक

बांका में चिराग पासवान की सभा पर रोक लगा दी गई. जिसके बाद लोजपा उम्मीदवार बेबी देवी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुमति होने के बावजूद कार्यक्रम नहीं होने दिया गया.

banka
बेबी देवी
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:40 PM IST

बांका: जिले के बेलहर विधानसभा की लोजपा उम्मीदवार बेबी देवी उर्फ अर्चना देवी ने प्रशासन पर जानबूझ कर चिराग पासवान के कार्यक्रम को रोकने का आरोप लगाया है. बेलहर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दिन लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का चुनावी कार्यक्रम उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में चांदन उच्च विद्यालय के मैदान में होना था.

कार्यक्रम रद्द करने का आदेश
इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति पत्र भी प्राप्त किया गया था. जिसमें 4:30 बजे तक की अनुमति दी गई थी. लेकिन चिराग पासवान के 4 बजे तक हेलीकॉप्टर नहीं आने के कारण स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश दिया और बताया गया कि 4 बजे के बाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं है.

कार्यकर्ताओं में काफी निराशा
चिराग पासवान को सुनने के लिए पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था. प्रशासन के इस रवैये पर लोजपा उम्मीदवार बेबी देवी ने पत्रकारों को बताया कि चिराग की लोकप्रियता से परेशान होकर प्रशासन ने जानबूझकर अनुमति रहते हुए 4 बजे ही कार्यक्रम बंद करवा दिया. जिससे लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी निराशा हुई.

क्या कहते हैं सीओ
प्रशासन के लोगों को बार-बार अनुमति पत्र दिखाया जा रहा था. लेकिन कोई भी कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ. इस मामले में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि उप विकास आयुक्त से बात करने के बाद 4 बजे तक ही सभा की अनुमति बताई गई थी. इसलिए 4 बजे का समय समाप्त हो जाने पर सभा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती थी.

बांका: जिले के बेलहर विधानसभा की लोजपा उम्मीदवार बेबी देवी उर्फ अर्चना देवी ने प्रशासन पर जानबूझ कर चिराग पासवान के कार्यक्रम को रोकने का आरोप लगाया है. बेलहर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दिन लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का चुनावी कार्यक्रम उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में चांदन उच्च विद्यालय के मैदान में होना था.

कार्यक्रम रद्द करने का आदेश
इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति पत्र भी प्राप्त किया गया था. जिसमें 4:30 बजे तक की अनुमति दी गई थी. लेकिन चिराग पासवान के 4 बजे तक हेलीकॉप्टर नहीं आने के कारण स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश दिया और बताया गया कि 4 बजे के बाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं है.

कार्यकर्ताओं में काफी निराशा
चिराग पासवान को सुनने के लिए पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था. प्रशासन के इस रवैये पर लोजपा उम्मीदवार बेबी देवी ने पत्रकारों को बताया कि चिराग की लोकप्रियता से परेशान होकर प्रशासन ने जानबूझकर अनुमति रहते हुए 4 बजे ही कार्यक्रम बंद करवा दिया. जिससे लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी निराशा हुई.

क्या कहते हैं सीओ
प्रशासन के लोगों को बार-बार अनुमति पत्र दिखाया जा रहा था. लेकिन कोई भी कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ. इस मामले में अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि उप विकास आयुक्त से बात करने के बाद 4 बजे तक ही सभा की अनुमति बताई गई थी. इसलिए 4 बजे का समय समाप्त हो जाने पर सभा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.