ETV Bharat / state

बांका: आगलगी की घटना से बचाव को लेकर कार्यशाला, DM और SP ने दिए कई टिप्स

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:27 AM IST

अगलगी की घटना को कम करने के लिए समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के दौरान अग्निश्मन सेवा में फ्रंट लाइन वर्कर को हमेशा तैयार रहने के आदेश दिए गए.

Awareness workshop on fire incident in Banka
Awareness workshop on fire incident in Banka

बांका: गर्मी के माैसम में पछुआ हवा चलने की वजह से जिले में लागतार अगलगी की घटना हो रही है. अगलगी की घटना को कम करने के लिए समाहरणालय सभागार में डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने की बात की गई.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

डीएम ने कहा कि अग्निश्मन सेवा में फ्रंट लाइन वर्कर हमेशा तैयार रहें. ताकि आपदा की घटना घटित होने पर तुरंत उसपर काबू पाया जा सके. साथ ही सभी बीडीओ से कहा कि पंचायत स्तर पर योजना बनाते हुए अगलगी की घटना काे नियंत्रित करने और लाेगाें काे जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करें. आपदा के समय काम आने वाले वाॅलेंटियर की एक सूची तैयार कर लें, ताकि समय आने पर आपदा से निपटा जा सके.

यहां संपर्क कर दें जानकारी
बता दें कि बांका जिले के किसी भी क्षेत्र में अगलगी की घटना अगर घटित हाेती है तो निपटने के लिए अपने स्तर पर जाे प्रयास करना चाहते हैं, आप कर सकते हैं. इसके अलावा घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष बांका के फाेन नंबर- 06412421555, पुलिस कंट्रोल रूम- 06412400701, अग्निश्मन 101, 0642423898 और जिला आपदा प्रबंधन शाखा बांका के मोबाइल नंबर 7485805899 पर संपर्क कर जानकारी उपलब्ध करा दें.

विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत
कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियाें और आम लोगों से एसपी ने कहा कि आग लगने पर वापस तो नहीं किया जा सकता है. इससे बचने का उपाय ही सर्वोत्तम है. अभी होली का समय आने वाला है. इसमें विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

बांका: गर्मी के माैसम में पछुआ हवा चलने की वजह से जिले में लागतार अगलगी की घटना हो रही है. अगलगी की घटना को कम करने के लिए समाहरणालय सभागार में डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने की बात की गई.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

डीएम ने कहा कि अग्निश्मन सेवा में फ्रंट लाइन वर्कर हमेशा तैयार रहें. ताकि आपदा की घटना घटित होने पर तुरंत उसपर काबू पाया जा सके. साथ ही सभी बीडीओ से कहा कि पंचायत स्तर पर योजना बनाते हुए अगलगी की घटना काे नियंत्रित करने और लाेगाें काे जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करें. आपदा के समय काम आने वाले वाॅलेंटियर की एक सूची तैयार कर लें, ताकि समय आने पर आपदा से निपटा जा सके.

यहां संपर्क कर दें जानकारी
बता दें कि बांका जिले के किसी भी क्षेत्र में अगलगी की घटना अगर घटित हाेती है तो निपटने के लिए अपने स्तर पर जाे प्रयास करना चाहते हैं, आप कर सकते हैं. इसके अलावा घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष बांका के फाेन नंबर- 06412421555, पुलिस कंट्रोल रूम- 06412400701, अग्निश्मन 101, 0642423898 और जिला आपदा प्रबंधन शाखा बांका के मोबाइल नंबर 7485805899 पर संपर्क कर जानकारी उपलब्ध करा दें.

विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत
कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियाें और आम लोगों से एसपी ने कहा कि आग लगने पर वापस तो नहीं किया जा सकता है. इससे बचने का उपाय ही सर्वोत्तम है. अभी होली का समय आने वाला है. इसमें विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.