बांका: बिहार के बांका का रहने वाला ऑटो चालक देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर मुख्य सड़क मार्ग के पास धबोना में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत (Auto Driver of Banka Dies in Deoghar) हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, कईयों की हालत गंभीर, बोले परिजन- 'जहरीली शराब ने ली जान'
जानकारी के मुताबिक, चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के भनरा गांव का निवासी गणेश यादव (26) ऑटो चलाता था. वह देर शाम ऑटो लेकर मानिकपुर से अपने घर भनरा लौट रहा था. तभी धबोना मोड़ के पास ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए उसे देवघर ले जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत से पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. चार वर्षीय लड़की और दो वर्षीय लड़के के सिर से पिता का साया उठ गया.
वहीं, ग्रामीणों का मानना है कि गणेश की मौत दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है. क्योंकि घटना स्थल से एक मोबाइल भी मिला है. वह किसका मोबाइल है और घटनास्थल पर कैसे आया, पुलिस उसका पता लगा रही है. हालांकि झारखंड की जसीडीह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णियाः एक ही परिवार के 3 लोगों की अर्थी एक साथ उठेगी, गांव में मातम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP