बांका: पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर मोड़ के समीप एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, मामले में 2 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
बताया जा रहा है कि विक्रमपुर मोड़ के समीप स्थानीय लोगों ने बदहवास अवस्था में एक नाबालिग को शनिवार की देर रात देखा. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने नाबालिग को इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां, उसकी मेडिकल जांच हुई.
वीडियो हो रहा है वायरल
वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि दो युवकों ने पहले नाबालिग को जबरदस्ती शराब पिलाया. उसके बाद दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन नाबालिग जब चिल्लाने लगी तो आस-पड़ोस के लोग देर रात पहुंच गए. लोगों को आते देख दोनों युवक फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर थाना में मामला दर्ज करवाई गई है. इलाज के बाद नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.