बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर क्षेत्र के स्थानीय रेफरल अस्पताल में विधानसभा चुनाव को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसलिये सभी आशा कार्यकर्ता अमरपुर विधान सभा के सभी बूथों पर तैनात रहेंगे.
आशा कार्यकर्ताओं की बैठक
डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि वोट डालने आये सभी मतदाताओं को हैंड सेनेटाइज करना होगा ताकि मतदाताओं में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे और मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए मतदान करने की अपील करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता वंदना कुमारी, आशा देवी, रंजना कुमारी, शोभा देवी समेत क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता और अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.
चुनाव की तैयारी
पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.