बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में एक आशा कार्यकर्ता से ठगी का मामला सामने आया है. आशा कार्यकर्ता को सेविका के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4 लाख 46 हजार की ठगी कई किस्तों में की गई. आशा कार्यकर्ता सुमन कुमारी से ठगी के इस मामले में भाजपा के जिला मंत्री सोनू सिंह सहित उसके तीन साथियों का नाम सामने आ रहा है. पीड़िता ने शंभूगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार होते ही कटोरिया चौक पर हुई आतिशबाजी, बांटी गयी मिठाईयां
नौकरी का सब्जबाग दिखाकर ऐंठ लिए 4.46 लाख रुपये
जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अर्न्तगत श्यामपुर डाका गांव की सुमन कुमारी आशा कार्यकत्ता के पद पर कार्यरत थी. ड्यूटी के क्रम में ही भाजपा के जिला मंत्री सोनू सिंह सहित दो लोगों से पहचान बन गई थी. कुछ समय बाद आंगनवाड़ी केन्द्र में सेविका पद पर बहाली निकली तो तीनों ने नौकरी दिलाने के एवज में महिला को अपने सब्जबाग में फांसकर कई किस्त में महिला से 4.46 लाख रूपए ऐंठ लिए.
बहाली प्रक्रिया पूरा होने के बाद सामने आई सच्चाई
जब गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र पर बहाली की प्रकृिया पूरी हो गई और महिला की सेविका पद पर बहाली नहीं हो सकी तो वह पैसे की मांग करने लगी. इस बीच भाजपा के जिला मंत्री सोनू सिंह ने दो किस्त में 30 हजार रुपये ससुर के अकाउंट में भेजा. उसके बाद पैसा वापस करने में आना कानी करने लगा. एक दिन जब सोनू सिंह और उसके साथी किसी काम से उसके गांव पहुंचे तो महिला पैसे की मांग फिर से करने लगी. भाजपा नेता अपने रसूख के बल पर महिला के परिवार वालों से मारपीट करते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली.
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
तमाम घटना क्रम के बाद पीड़ित आशा कार्यकर्ता सुमन कुमारी ने शंभूगंज थाना पहुंचकर गढ़ी मोहनपुर गांव निवासी सह भाजपा नेता सोनू सिंह, गौरई गांव के जगतराम यादव और श्यामपुर डाका गांव के मो. तबरेज के विरूद्ध शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में भाजपा जिला मंत्री सोनू कुमार ने बताया कि उसके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं. सिर्फ बदनाम करने की साजिश महिला के द्वारा रची गई है. इधर शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.