ETV Bharat / state

बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार- सांसद प्रदीप कुमार सिंह - बांका लेटेस्ट न्यूज

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में पूर्ण बहुमत से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता विकास के कार्यों पर वोट करेगी और एनडीए को जीत दिलाएगी.

banka
बांका
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:23 PM IST

बांका: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के बाराहाट प्रखंड पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में पूर्ण बहुमत से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों में नाराजगी हो सकती है, लेकिन जो राजद के 15 साल के शासनकाल को बिहार की जनता ने जो झेला है. यहां की जनता दोबारा नहीं झेलना चाहती है.

कृषि विधेयक पर किसानों को बरगला रहा है विपक्ष
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र में आज एनडीए की सरकार है. इसलिए बिहार की जनता भी बिहार में एनडीए की सरकार ही गठन करना चाहती है. जिससे बिहार में विकास की रफ्तार तेज गति से आगे बढ़ सके. सांसद ने कहा कि कई काम हुए हैं और कई बाकी है. लेकिन इस बार बिहार में उद्योगों की स्थापना पर विशेष बल दिया जाएगा. जिससे कि रोजगार के लिए बिहार से बाहर जाने लोगों का पलायन रोका जा सके. केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए कृषि विधेयक को लेकर कहा कि विपक्ष आज देश के किसानों को बरगला रहा है.

सांसद ने कई गांव का किया दौरा
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि साल 2022 तक देश के अन्नदाताओं की आय दोगुनी की जाए. इसी के तहत यह कानून बनाया गया है. जहां किसान अपनी मनमर्जी के हिसाब से अपनी फसल की कीमत लगा सकेंगे. अपने कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रखंड के रघुनाथपुर, लखपुरा, हरिपुर, राधानगर सहित आधा दर्जन गांव का दौरा किया. मौके पर जिलाध्यक्ष विकास सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्रा, जिला महामंत्री नीरोज झा, दिवाकर प्रसाद सिंह, अविनाश सिंह, शंकर प्रसाद चौधरी और पूर्व मंडल बेच नारायण चंद्रवंशी मौजूद रहे.

बांका: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के बाराहाट प्रखंड पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में पूर्ण बहुमत से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों में नाराजगी हो सकती है, लेकिन जो राजद के 15 साल के शासनकाल को बिहार की जनता ने जो झेला है. यहां की जनता दोबारा नहीं झेलना चाहती है.

कृषि विधेयक पर किसानों को बरगला रहा है विपक्ष
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र में आज एनडीए की सरकार है. इसलिए बिहार की जनता भी बिहार में एनडीए की सरकार ही गठन करना चाहती है. जिससे बिहार में विकास की रफ्तार तेज गति से आगे बढ़ सके. सांसद ने कहा कि कई काम हुए हैं और कई बाकी है. लेकिन इस बार बिहार में उद्योगों की स्थापना पर विशेष बल दिया जाएगा. जिससे कि रोजगार के लिए बिहार से बाहर जाने लोगों का पलायन रोका जा सके. केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए कृषि विधेयक को लेकर कहा कि विपक्ष आज देश के किसानों को बरगला रहा है.

सांसद ने कई गांव का किया दौरा
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि साल 2022 तक देश के अन्नदाताओं की आय दोगुनी की जाए. इसी के तहत यह कानून बनाया गया है. जहां किसान अपनी मनमर्जी के हिसाब से अपनी फसल की कीमत लगा सकेंगे. अपने कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रखंड के रघुनाथपुर, लखपुरा, हरिपुर, राधानगर सहित आधा दर्जन गांव का दौरा किया. मौके पर जिलाध्यक्ष विकास सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्रा, जिला महामंत्री नीरोज झा, दिवाकर प्रसाद सिंह, अविनाश सिंह, शंकर प्रसाद चौधरी और पूर्व मंडल बेच नारायण चंद्रवंशी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.