बांका : भारत में बढ़ते कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं तमाम लोग भी अपने-अपने तरीके से जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सब के बीच यहां की एक विदेशी बहू ने भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. खास बात ये है कि यूक्रेन की रहने वाली तनिका फोसा ने यहां की स्थानीय भाषा अंगिका में अपना वीडियो बनाया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
बिहार के लोगों को कर रही है जागरुक
तनिका ने अपना एक वीडियो जारी कर लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना महामारी को लेकर आपस में थोड़ी दूरी बनाए रखें और सरकार के हर आदेश का पालन करें. वह बिहार के लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील कर रही है. इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोगों की ओर से उसकी खूब सराहना हो रही है.
-
Saxophone Player
— Dilip Kumar Shukla (@dilip79bgp) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Tanique Fossa from Ukraine pic.twitter.com/Y2mh21M24F
">Saxophone Player
— Dilip Kumar Shukla (@dilip79bgp) April 7, 2020
Tanique Fossa from Ukraine pic.twitter.com/Y2mh21M24FSaxophone Player
— Dilip Kumar Shukla (@dilip79bgp) April 7, 2020
Tanique Fossa from Ukraine pic.twitter.com/Y2mh21M24F
'अपना सनी घरों में रहियो बाहर नाय निकलिहो'
पिछले साल भी तनिका अपने ससुराल सहरना गांव आई थी. अंगिका भाषा में वह कहती है, 'अपना सनी घरों में रहियो बाहर नाय निकलिहो'. उसके द्वारा वीडियो में वह अंगिका में कह रही है कि अपना जीवन बहुत मूल्यवान है. घरों में रहकर अपना और दूसरे की हिफाजत कर सकते हैं.
10 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
बता दें कि कोरोना से बचाव के प्रचार-प्रसार के लिए आई यूक्रेन की रहने वाली तनिका फोसा की शादी 10 साल पहले जिले के बाराहाट के गोडधोवा ग्राम निवासी मुकेश योगी के साथ हुई थी. वह इस महामारी की खबर के बाद यूक्रेन में रहना उचित नहीं समझी और भारत में आकर अपने ससुराल के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया. तनिका को सेक्सोफोन बजाने का भी शौक है.