ETV Bharat / state

बांका में एंटी लिकर टीम की छापेमारी, ड्रोन कैमरे की मदद से 50 ड्रम देसी शराब नष्ट - बगधसवा जंगल में ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी

बांका के बेलहर स्थित बगधसवा जंगल में एंटी लिकर टीम ने (Anti Liquor Team Raids In Banka) ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 50 ड्रम देसी शराब को नष्ट किया गया है और शराब बनाने के उपकरण को भी जब्त किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

ड्रोन कैमरे से शराब तस्करों पर निगरानी
ड्रोन कैमरे से शराब तस्करों पर निगरानी
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:34 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में बेलहर का बगधसवा जंगल कई सालों से अवैध महुआ शराब निर्माण और तस्करी का महफूज ठिकाना बना हुआ है. इसी को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बगधसवा जंगल में ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी (Raid With Drone Camera In Banka) अभियान चलाया. इस दौरान मुंगातरी नदी के पास एक बड़े गड्ढे में विशालकाय भट्ठी संचालित होते देखा गया. एंटी लिकर टीम ने घने जंगल और दुर्गम रास्तों का सफर तय कर वहां पहुंचकर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- पटना में एंटी लिकर टास्क फोर्स की जगह-जगह छापेमारी, माफियाओं में दहशत

बता दें कि, भट्ठी पर आधा दर्जन से अधिक एल्युमिनियम का तसला रखा हुआ था. इसमें शराब निर्माण का उपकरण लगा था. इसके बगल में 50 ड्रम में 50 हजार किलोग्राम महुआ को फुलाया जा रहा था, जहां से गुड़ भी मिला है. पुलिस ने मौके पर ही (50 Drum Liquor Destroyed) सभी को विनष्ट कर दिया. साथ ही शराब बनाने के सभी उपकरण को जब्त कर लिया है. वहीं शराब भट्ठी का संचालक मौके से फरार हो गया.

वहीं, नक्सली आतंक पर अंकुश लगने के बाद कई सालों से बगधसवा, मल्हातरी, बीरमा, मटियोकुर का जंगल महुआ शराब तस्करों का महफूज ठिकाना बन गया है. इसमें हार्डकोर नक्सली से लेकर स्थानीय अपराधी, महुआ तस्कर अन्य शामिल हैं. पहले जंगल के बाहरी हिस्से में ही शराब निर्माण किया जाता था, लेकिन पुलिस की दबिश बढ़ने पर जंगल के अंदर मुंगातरी नदी को स्थायी ठिकाना बना लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर 155 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दारू से भरी बैग छोड़कर माफिया फरार

दरअसल, भट्ठी संचालन और शराब तस्करी के लिए युवाओं और महिलाओं को दिहाड़ी मजदूरी पर रखा गया है. प्लास्टिक में शराब को पैक कर बोरी में भरकर बाइक से युवाओं से तस्करी कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाया जाता है और इस अवैध कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं, जो झोले में देसी शराब भरकर विक्रेताओं तक पहुंचाती हैं. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने बताया कि, ड्रोन की मदद से मुंगातरी नदी के पास छापेमारी की गई और एक बड़ी देसी शराब भट्ठी के साथ 50 ड्रम महुआ को विनष्ट किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बांका: बिहार के बांका जिले में बेलहर का बगधसवा जंगल कई सालों से अवैध महुआ शराब निर्माण और तस्करी का महफूज ठिकाना बना हुआ है. इसी को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बगधसवा जंगल में ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी (Raid With Drone Camera In Banka) अभियान चलाया. इस दौरान मुंगातरी नदी के पास एक बड़े गड्ढे में विशालकाय भट्ठी संचालित होते देखा गया. एंटी लिकर टीम ने घने जंगल और दुर्गम रास्तों का सफर तय कर वहां पहुंचकर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- पटना में एंटी लिकर टास्क फोर्स की जगह-जगह छापेमारी, माफियाओं में दहशत

बता दें कि, भट्ठी पर आधा दर्जन से अधिक एल्युमिनियम का तसला रखा हुआ था. इसमें शराब निर्माण का उपकरण लगा था. इसके बगल में 50 ड्रम में 50 हजार किलोग्राम महुआ को फुलाया जा रहा था, जहां से गुड़ भी मिला है. पुलिस ने मौके पर ही (50 Drum Liquor Destroyed) सभी को विनष्ट कर दिया. साथ ही शराब बनाने के सभी उपकरण को जब्त कर लिया है. वहीं शराब भट्ठी का संचालक मौके से फरार हो गया.

वहीं, नक्सली आतंक पर अंकुश लगने के बाद कई सालों से बगधसवा, मल्हातरी, बीरमा, मटियोकुर का जंगल महुआ शराब तस्करों का महफूज ठिकाना बन गया है. इसमें हार्डकोर नक्सली से लेकर स्थानीय अपराधी, महुआ तस्कर अन्य शामिल हैं. पहले जंगल के बाहरी हिस्से में ही शराब निर्माण किया जाता था, लेकिन पुलिस की दबिश बढ़ने पर जंगल के अंदर मुंगातरी नदी को स्थायी ठिकाना बना लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर 155 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दारू से भरी बैग छोड़कर माफिया फरार

दरअसल, भट्ठी संचालन और शराब तस्करी के लिए युवाओं और महिलाओं को दिहाड़ी मजदूरी पर रखा गया है. प्लास्टिक में शराब को पैक कर बोरी में भरकर बाइक से युवाओं से तस्करी कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाया जाता है और इस अवैध कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं, जो झोले में देसी शराब भरकर विक्रेताओं तक पहुंचाती हैं. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने बताया कि, ड्रोन की मदद से मुंगातरी नदी के पास छापेमारी की गई और एक बड़ी देसी शराब भट्ठी के साथ 50 ड्रम महुआ को विनष्ट किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.