बांकाः जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. सोमवार को जहां दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं मंगलवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 4 से बढ़कर 7 हो गया.
मंगलवार को 21 वर्षीय युवक कोराना पॉजिटिव पाया गया है. युवक अमरपुर प्रखंड के बैदाडीह गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से वापस बिहार लौटा है. युवक को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया है. उसे लकड़ी कोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. बांका सदर अस्पताल ने युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जो मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है.
युवक को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर से हटाया जा रहा है. शहर स्थित मधुबन होटल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. वहीं, कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाने में जिला प्रशासन जुटा है. बताया जा रहा है कि अगर युवक की परिजनों से मुलाकात हुई होगी तो पूरे परिवार को भी आइसोलेट किया जाएगा. जबकि गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाएगा.