बांका: बिहार के बांका में सड़क दुर्घटना में एएनएम की मौत हो गई है. घटना फुल्लीडुमर-भौरामोड़ संपर्क पथ पर मंगलवार की देर शाम को डिमैई गांव के पास हुई है. इस बाइक दुर्घटना में एएनएम मंजू कुमारी की फुल्लीडुमर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एएनएम मंजू कुमारी फुल्लीडुमर के पथड्डा स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित थी.
नाले में गिरी बाइक: एएनएम मंगलवार की देर शाम अपने पैतृक गांव भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ गांव से निकली थी. वो अपने बेटे रवि रंजन के साथ बाइक से फुल्लीडुमर अस्पताल ड्यूटी पर जा रही थी. इसी क्रम में डिमैई गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में चली गई. जिसमें एएनएम मंजू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. चिकित्सक ने मौती की वजह सिर में गंभीर चोट लगने को बताया है.
बैठक में भाग लेने जा रही थी एएनएम: परिजन ने बताया कि "एएनएम फुल्लीडुमर अस्पताल हो रहे बैठक में भाग लेने जा रही थी, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलने पर फुल्लीडुमर अस्पताल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और जख्मी एएनएम को इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल लेकर आई थी." जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन इलाज के दौरान ही एएनएम मंजू कुमारी की मौत हो गई.
इलाज के दौरान हुई मौत: सूचना मिलने पर फुल्लीडुमर थाना के दारोगा एवं परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि "फुल्लीडुमर अस्पताल की एएनएम मंजू कुमारी का इलाज के दौरान मौत हो गया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी."
पढ़ें-Accident In Banka: ऑटो और पिकअप की टक्कर में बच्चे की मौत, 7 लोग जख्मी