बांका: विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में स्वीप के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में समाहरणालय सभागार परिसर से आंगनबाड़ी सेविकाओं की रैली को डिप्टी कलेक्टर निशा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
स्वीप के तहत कार्यक्रम
आंगनबाड़ी सेविका इलाके के घर-घर में दस्तक देंगी और मतदान के लिए लोगों को आग्रह पत्र भी समर्पित करेंगी. आंगनबाड़ी सेविका कल्याणी सिंह ने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मतदान के दिन एक भी मतदाता वंचित ना रह जाए, इसलिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
लोगों को किया गया जागरूक
सामुदायिक स्तर पर लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरी काम छोड़कर पहले मतदान करें. मतदान होने तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा. डिप्टी कलेक्टर निशा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पदयात्रा निकाली है. 30 सेविकाओं को आग्रह पत्र दिया गया है.
28 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम
सभी सेविका रिहायशी इलाकों में जाकर लोगों के घर-घर दस्तक देकर मतदान में शामिल होने के लिए आग्रह करेंगी. प्रत्येक आंगनबाड़ी सेविका दस-दस घरों में जाकर जागरुकता अभियान चलाएंगी. साथ ही लोगों को बताएंगी कि लोकतंत्र में मतदान कितना महत्वपूर्ण है.
हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. अलग-अलग तिथियों में कार्यक्रम निर्धारित है. यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर तक चलता रहेगा.