ETV Bharat / state

जानिए अमरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पास कितनी है संपत्ति? - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट

अमरपुर के निवर्तमान विधायक जनार्दन मांझी के पुत्र सह जदयू प्रत्याशी जयंत राज के पास लाखों की संपत्ति है. बैंक में 29 लाख की एफडी और खाते में 1 लाख 58 हजार 159 जमा है.

Banka
बांका
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:31 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार तीन युवा चुनावी मैदान में हैं. जेडीयू के जयंत राज कांग्रेस के जितेंद्र सिंह और बीजेपी से बागी होकर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निर्णाल शेखर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तीनों की संपत्ति पर नजर डाली जाए तो कोई किसी से कम नहीं है.

नेताओं की संपत्ति
अमरपुर के निवर्तमान विधायक जनार्दन मांझी के पुत्र सह जेडीयू प्रत्याशी जयंत राज एमए पास हैं. उनके और उनकी पत्नी के हाथ में 49-49 नगद है. बैंक में 29 लाख की एफडी और खाते में 1 लाख 58 हजार 159 जमा है. वहीं, पत्नी के खाते में 7 हजार 212 जमा है. जयंत के पास 1 लाख का सोना और पत्नी के पास 4 लाख का सोना है. इनके नाम से 61 लाख की जमीन, भवन और पत्नी के नाम पर 6 लाख की जमीन है.

हथियारों के शौकीन हैं कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह इंटर पास हैं. जितेंद्र सिंह और उनकी जिप सदस्य पत्नी के पास नकदी 25-25 हजार रुपए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के बैंक खाते में 52 लाख 81 हजार 243 रुपए एवं पत्नी के खाते में 7 लाख 38 हजार 577 जमा है. कांग्रेस प्रत्याशी के नाम 66 लाख की जमीन व भवन है. इनके पास एक लाइसेंसी राइफल और रिवाल्वर है. कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध 2006 में बाराहाट थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

पीएचडी होल्डर हैं लोजपा प्रत्याशी
बीजेपी से बागी होकर लोजपा के टिकट पर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्णाल शेखर पीएचडी होल्डर हैं. लोजपा प्रत्याशी के पास नकदी 1 लाख 15 हजार और पत्नी के पास 65 हजार रुपए है. मृणाल शेखर के नाम आज 8 लाख 8 हजार और पत्नी के नाम से 8 लाख 80 हजार की संपत्ति है. लोजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का मामला दर्ज है.

बांका: जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार तीन युवा चुनावी मैदान में हैं. जेडीयू के जयंत राज कांग्रेस के जितेंद्र सिंह और बीजेपी से बागी होकर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निर्णाल शेखर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तीनों की संपत्ति पर नजर डाली जाए तो कोई किसी से कम नहीं है.

नेताओं की संपत्ति
अमरपुर के निवर्तमान विधायक जनार्दन मांझी के पुत्र सह जेडीयू प्रत्याशी जयंत राज एमए पास हैं. उनके और उनकी पत्नी के हाथ में 49-49 नगद है. बैंक में 29 लाख की एफडी और खाते में 1 लाख 58 हजार 159 जमा है. वहीं, पत्नी के खाते में 7 हजार 212 जमा है. जयंत के पास 1 लाख का सोना और पत्नी के पास 4 लाख का सोना है. इनके नाम से 61 लाख की जमीन, भवन और पत्नी के नाम पर 6 लाख की जमीन है.

हथियारों के शौकीन हैं कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह इंटर पास हैं. जितेंद्र सिंह और उनकी जिप सदस्य पत्नी के पास नकदी 25-25 हजार रुपए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के बैंक खाते में 52 लाख 81 हजार 243 रुपए एवं पत्नी के खाते में 7 लाख 38 हजार 577 जमा है. कांग्रेस प्रत्याशी के नाम 66 लाख की जमीन व भवन है. इनके पास एक लाइसेंसी राइफल और रिवाल्वर है. कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध 2006 में बाराहाट थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

पीएचडी होल्डर हैं लोजपा प्रत्याशी
बीजेपी से बागी होकर लोजपा के टिकट पर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्णाल शेखर पीएचडी होल्डर हैं. लोजपा प्रत्याशी के पास नकदी 1 लाख 15 हजार और पत्नी के पास 65 हजार रुपए है. मृणाल शेखर के नाम आज 8 लाख 8 हजार और पत्नी के नाम से 8 लाख 80 हजार की संपत्ति है. लोजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.