ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बांका की सभी सीमा सील

बांका के तमाम सीमा को सील कर दिया गया है. जो भी गाड़ियां गुजर रही हैं, उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. सीमाओं की बैरिकेडिंग कर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. मालवाहक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की सघन जांच की जा रही है. पढ़ें रिपोर्ट.

वाहन जांच
वाहन जांच
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:23 PM IST

बांकाः जिले में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन एहतियातन हर मुमकिन कदम उठा रहा है. बांका में संक्रमण की रफ्तार न बढ़े, इसको लेकर जिले के तमाम इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सीमाओं को सील कर दिया गया है. सीमाओं की बैरिकेडिंग कर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. मालवाहक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की सघन जांच की जा रही है. बगैर ई-पास वाले वाहनों को चेक पोस्ट पर ही रोक कर वापस भेज दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- संक्रमण के आंकड़े घटे, लेकिन कोविड से हो रही मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी क्यों? जानें वजह

लगातार जांच में जुटी है पुलिस
बांका की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की चेकपोस्ट पर ही एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच भी की जा रही है. ताकि संक्रमण के खतरे को खत्म किया जा सके. स्टेट हाईवे पर जाम न लगे इसको लेकर स्थानीय प्रशासन भी चौकस है और लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. समय-समय पर स्थानीय अधिकारी और पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंचती है. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार अपना काम कर रहे हैं.

वाहन चेकिंग
वाहन चेकिंग

चेक पोस्ट पर लोगों की हो रही है कोरोना जांच

'तमाम सीमाओं को सील करने के पीछे दो मकसद हैं. लॉकडाउन के दौरान बगैर ई-पास का कोई वाहन का परिचालन नहीं होगा. साथ ही मालवाहक वाहनों को छोड़कर निजी वाहन लेकर लोग बेवजह इधर उधर नहीं घूमेंगे. बीडीओ ने बताया कि बांका जिले की सीमा भागलपुर से सटी हुई है और लोगों की आवाजाही बेरोकटोक हो रही थी. भागलपुर में कोरोना वायरस का अधिक मामला है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति जो बांका आ रहे हैं और वह संक्रमित हैं. ऐसा न हो कि बांका में आकर संक्रमण फैला दे. इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए रजौन के रायपुरा में चेक पोस्ट लगाकर एंटीजन किट से बांका आने वालों का कोरोना जांच किया जा रहा है. रोजाना 60 से 70 लोगों की जांच हो रही है. अब तक एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो मुंगेर जिला के तारापुर के रहने वाले थे. उसे जरूरी सलाह देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.' -गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, बीडीओ

कोरोना जांच
कोरोना जांच

चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिसकर्मी रहते हैं तैनात

'रजौन के रायपुरा में इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. कभी-कभी मालवाहक वाहनों के अधिक दबाव के चलते जाम लग जाता है. समय-समय पर इसकी निगरानी की जाती है. ताकि आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे. वाहन के खराब हो जाने से जाम की स्थिति हो गई है. पुलिसकर्मी वाहनों को धीरे-धीरे पास करा रहे हैं. इसके अलावा कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है.' -राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- वैशाली में ब्लैक फंगस से मरने वाली महिला की अंतिम यात्रा में लगे 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में नीतीश सरकार के सामने बाढ़ से बचाव कार्य की मुश्किल चुनौती

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को जेल से बाहर लाने की मुहिम हुई तेज

बांकाः जिले में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन एहतियातन हर मुमकिन कदम उठा रहा है. बांका में संक्रमण की रफ्तार न बढ़े, इसको लेकर जिले के तमाम इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सीमाओं को सील कर दिया गया है. सीमाओं की बैरिकेडिंग कर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. मालवाहक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की सघन जांच की जा रही है. बगैर ई-पास वाले वाहनों को चेक पोस्ट पर ही रोक कर वापस भेज दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- संक्रमण के आंकड़े घटे, लेकिन कोविड से हो रही मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी क्यों? जानें वजह

लगातार जांच में जुटी है पुलिस
बांका की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की चेकपोस्ट पर ही एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच भी की जा रही है. ताकि संक्रमण के खतरे को खत्म किया जा सके. स्टेट हाईवे पर जाम न लगे इसको लेकर स्थानीय प्रशासन भी चौकस है और लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. समय-समय पर स्थानीय अधिकारी और पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम जांच के लिए पहुंचती है. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार अपना काम कर रहे हैं.

वाहन चेकिंग
वाहन चेकिंग

चेक पोस्ट पर लोगों की हो रही है कोरोना जांच

'तमाम सीमाओं को सील करने के पीछे दो मकसद हैं. लॉकडाउन के दौरान बगैर ई-पास का कोई वाहन का परिचालन नहीं होगा. साथ ही मालवाहक वाहनों को छोड़कर निजी वाहन लेकर लोग बेवजह इधर उधर नहीं घूमेंगे. बीडीओ ने बताया कि बांका जिले की सीमा भागलपुर से सटी हुई है और लोगों की आवाजाही बेरोकटोक हो रही थी. भागलपुर में कोरोना वायरस का अधिक मामला है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति जो बांका आ रहे हैं और वह संक्रमित हैं. ऐसा न हो कि बांका में आकर संक्रमण फैला दे. इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए रजौन के रायपुरा में चेक पोस्ट लगाकर एंटीजन किट से बांका आने वालों का कोरोना जांच किया जा रहा है. रोजाना 60 से 70 लोगों की जांच हो रही है. अब तक एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो मुंगेर जिला के तारापुर के रहने वाले थे. उसे जरूरी सलाह देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.' -गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, बीडीओ

कोरोना जांच
कोरोना जांच

चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिसकर्मी रहते हैं तैनात

'रजौन के रायपुरा में इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. कभी-कभी मालवाहक वाहनों के अधिक दबाव के चलते जाम लग जाता है. समय-समय पर इसकी निगरानी की जाती है. ताकि आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे. वाहन के खराब हो जाने से जाम की स्थिति हो गई है. पुलिसकर्मी वाहनों को धीरे-धीरे पास करा रहे हैं. इसके अलावा कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है.' -राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- वैशाली में ब्लैक फंगस से मरने वाली महिला की अंतिम यात्रा में लगे 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में नीतीश सरकार के सामने बाढ़ से बचाव कार्य की मुश्किल चुनौती

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को जेल से बाहर लाने की मुहिम हुई तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.