ETV Bharat / state

बांकाः गिट्टी के नीचे छिपा रखा था शराब, 4185 लीटर विदेशी शराब जब्त

बांका पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर 4185 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:52 PM IST

बांकाः हंसडीहा भागलपुर स्टेट हाईवे पर भलजोर चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भलजोर चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें तस्करी के तरीके देख पुलिस के होश उड़ गए. मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया, वहीं तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे शराब की पेटियां दबी हुई मिली. अवैध विदेशी शराब को प्लास्टिक रखकर गिट्टी से ढक दिया गया था. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था.

इतने शराब हुए बरामद
जांच के उपरांत ट्रक में लोड गिट्टी के नीचे दबे एक ही ब्रांड के 180 एमएल का 750 पेटी, 375 एमएल का 471 पेटी शराब बरामद किया गया. कुल 4185 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है, साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

बांकाः हंसडीहा भागलपुर स्टेट हाईवे पर भलजोर चेक पोस्ट के पास उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भलजोर चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें तस्करी के तरीके देख पुलिस के होश उड़ गए. मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया, वहीं तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक पर लदे गिट्टी के नीचे शराब की पेटियां दबी हुई मिली. अवैध विदेशी शराब को प्लास्टिक रखकर गिट्टी से ढक दिया गया था. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था.

इतने शराब हुए बरामद
जांच के उपरांत ट्रक में लोड गिट्टी के नीचे दबे एक ही ब्रांड के 180 एमएल का 750 पेटी, 375 एमएल का 471 पेटी शराब बरामद किया गया. कुल 4185 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है, साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.