बांका: जिले के उत्पाद अधीक्षक कार्यालय परिसर में बांका पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से जब्त देशी-विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र की उपस्थिति में 700 से अधिक लीटर शराब को नष्ट किया गया. बिहार में 1 अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके अवैध तरीके से शराब की तस्करी जारी है.
शराब की धर-पकड़ के लिए प्रशासन आए दिन छापेमारी कर रही है ताकि अवैध शराब के कारोबार को बंद किया जा सके. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक कार्यालय परिसर में 39 कांडों के शराब को नष्ट किया गया है. जिसमें बांका के विभिन्न थानों में जब्त लगभग 393 लीटर विदेशी शराब और 105 लीटर यानी 498 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया.
किया गया शराब का विनिष्टिकरण
बता दें कि कुल 755 लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया गया है. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए बांका पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चलाती है. यही वजह है कि बड़े पैमाने पर शराब के साथ-साथ कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.। बांका की सीमा झारखंड के कई जिलों से जुड़े रहने की वजह से अवैध शराब कारोबारी बिहार के अन्य जिलों में शराब ले जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. झारखंड से जोड़ने वाली तमाम सड़कों पर अवैध शराब तस्करी के खेल को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला जाता है.