बांका: बिहार के बांका में इग्लैंड की दुल्हनिया से शादी के बाद अब झारखंड की दुल्हन (Married Jharkhand bride in Banka) की चर्चा जोरों पर है. शनिवार को कटोरिया का एक युवक ने झारखंड से अपनी प्रेमिका को लाकर इनारा वरण के एक निजी धर्मशाला में शादी रचाई है. इस शादी के बारे में बताया जाता है कि बदलाडीह निवासी गुड्डू यादव (21) कोलकाता में काम करता था. वहीं ग्राम सोनमेर थाना बसियापंथा जिला गुमला के फुलमनी कुमारी (27) भी काम करती थी. एक साल पूर्व पहली मुलाकात में ही दोनों में प्यार हो गया था. जिसके बाद शनिवार दोनों ने शादी कर ली.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: 52 साल का दूल्हा 21 साल की दुल्हन, नालंदा की अजब गजब LOVE STORY
कोलकता में काम करने के दौरान हुआ प्यारः शनिवार को दोनों इनारावरण के निजी धर्मशाला में कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति में हिंदू रीति से शादी कर पति-पत्नी बन गए. लड़के के पिता होरिल यादव ने कटोरिया थाने को आवेदन देकर इस शादी की जानकारी दी, जिसमें दोनों बालिग होने और दोनों की सहमति से शादी करने की बात भी कही गई. जिसपर उनकी कोई आपत्ति नहीं होने की बात भी लिखी है. वहीं दुल्हा गुड्डू यादव ने बताया कि उसकी उम्र 21 साल है व उसकी दुल्हन फुलमनी कुमारी की उम्र 27 साल है। लेकिन दोनों के बीच प्यार हो गया तो दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर लिया और अब दोनों जीवन भर साथ साथ रहेंगे.
बांका में इंग्लैंड की दुल्हन आईः बता दें कि हाल में सात समंदर पार इंग्लैंड में रहने वाली हेलन से बांका के अमित ने शादी की है. अमित कुमार भी इंग्लैंड में इंजीनियर की नौकरी करते थे. इसी क्रम में अमित की मुलाकात हेलन से हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दोनों ने शादी कर ली है. अमित की दुल्हन हेलन को भारतीय संस्कृति पसंद है और यही कारण है कि इंग्लैंड में रहने के बावजूद शादी हिंदू रीति रिवाज से ही हेलन ने करने का फैसला किया. वहीं विदेशी दुल्हन को देखने के लिए गांव में महिलायें एवं बच्चियों की भीड़ लग रही है.