ETV Bharat / state

पुलिस टीम पर हमला करने वाले 16 बालू माफिया पर FIR, 10 ट्रैक्टर जब्त - बालू माफियाओं पर कार्रवाई

अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने के लिए बीते दिनों गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे. अब प्रशासन किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

कार्रवाई
कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:17 AM IST

बांकाः बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के पास बुधवार काे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं के द्वारा किए गए हमले को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम वर्ष भगत के निर्देश पर मिर्जापुर और दुर्गापुर गांव में कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के तहत कई ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- वैशाली में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

संयुक्त कार्रवाई में अवैध बालू के कारोबार में उपयोग में लाए जाने वाले 10 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बाराहाट थाने में गुरुवार को 16 अन्य आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. वहीं, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मिर्जापुर गांव की बिजली काट दी गई है.

खनन विभाग और पुलिसिया कार्रवाई के दौरान मिर्जापुर के साथ-साथ दुर्गापुर गांव भी दिनभर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान खनन पदाधिकारी, खनन इंस्पेक्टर की मौजूदगी में बाराहाट, रजौन, बाैंसी एवं पंजवारा थाना की पुलिस ने गांव में कार्रवाई की.

कार्रवाई के दौरान गांव में अवैध बालू के कारोबार में उपयोग किए जा रहे 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. वाहनों को बचाने के लिए माफियाओं ने ट्रैक्टर का डाला और इंजनों को कहीं और रखा था. लेकिन पुख्ता जानकारी के साथ पुलिसकर्मियों ने दुर्गापुर और मिर्जापुर गांव में छापेमारी.

इसके अलावा पुलिस ने पसर गिरोह के चार सदस्यों का बाइक भी जब्त किया है. साथ ही एक बालू माफिया शंभु महाराणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बाराहाट थाना में गुरुवार को जिन 16 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उसमें से एक शंभु महाराणा को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट

बता दें कि बुधवार काे भी अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला बोल दिया था. माइनिंग इंस्पेक्टर और हाेम गार्ड जवानाें पर किये गये हमला मामले में 20 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

बांकाः बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के पास बुधवार काे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं के द्वारा किए गए हमले को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम वर्ष भगत के निर्देश पर मिर्जापुर और दुर्गापुर गांव में कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के तहत कई ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- वैशाली में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

संयुक्त कार्रवाई में अवैध बालू के कारोबार में उपयोग में लाए जाने वाले 10 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बाराहाट थाने में गुरुवार को 16 अन्य आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. वहीं, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मिर्जापुर गांव की बिजली काट दी गई है.

खनन विभाग और पुलिसिया कार्रवाई के दौरान मिर्जापुर के साथ-साथ दुर्गापुर गांव भी दिनभर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान खनन पदाधिकारी, खनन इंस्पेक्टर की मौजूदगी में बाराहाट, रजौन, बाैंसी एवं पंजवारा थाना की पुलिस ने गांव में कार्रवाई की.

कार्रवाई के दौरान गांव में अवैध बालू के कारोबार में उपयोग किए जा रहे 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. वाहनों को बचाने के लिए माफियाओं ने ट्रैक्टर का डाला और इंजनों को कहीं और रखा था. लेकिन पुख्ता जानकारी के साथ पुलिसकर्मियों ने दुर्गापुर और मिर्जापुर गांव में छापेमारी.

इसके अलावा पुलिस ने पसर गिरोह के चार सदस्यों का बाइक भी जब्त किया है. साथ ही एक बालू माफिया शंभु महाराणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बाराहाट थाना में गुरुवार को जिन 16 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उसमें से एक शंभु महाराणा को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट

बता दें कि बुधवार काे भी अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला बोल दिया था. माइनिंग इंस्पेक्टर और हाेम गार्ड जवानाें पर किये गये हमला मामले में 20 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.