बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बहेड़िया गांव में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की पहचान श्याम सुंदर यादव के रूप में की गई है. जिसका शव पुलिस ने सरूआ जंगल में पेड़ से लटका हुआ बरामद किया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले गांव में ही दूर के रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के 2 घंटे के बाद से वो गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो स्थानीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज की गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें गांव के ही बोंगा यादव, गुलाब देवी, रोहित यादव और अजय यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.