ETV Bharat / state

बांका: दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत - युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

बांका के चांदन थाना अंतर्गत आनन्दपुर ओपी के बरमसिया गांव में दो दिन पूर्व हुई भीषण मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Youth died during treatment
Youth died during treatment
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:47 PM IST

बांका(चांदन): चांदन थाना के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. घटना में एक 24 वर्षीय युवक की मौत इलाज के दौरान धनबाद के निजी अस्पताल में बीते रात हो गई. घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से आनंदपुर ओपी में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
घटना के संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि संतोष दास एवं डमरु दास पिता के बीच एक दूसरे के पिता के विरुद्ध गाली गलौज को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ. मारपीट की घटना में मुकेश दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया.

इलाज के दौरान हुई मौत
मरीज की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. देवघर पहुंचते ही सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बिना इलाज किए मरीज को धनबाद अस्पताल भेज दिया, जहां बीती रात लगभग 11 बजे मुकेश दास की मौत हो गई.

  • सुबह धनबाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया. मृतक को घर लाते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
  • वहीं मृतक के घर आनंदपुर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए दिए गए आवेदन के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें डमरु दास, डेगन दास सहित एक अन्य शामिल है.

बांका(चांदन): चांदन थाना के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. घटना में एक 24 वर्षीय युवक की मौत इलाज के दौरान धनबाद के निजी अस्पताल में बीते रात हो गई. घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से आनंदपुर ओपी में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
घटना के संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि संतोष दास एवं डमरु दास पिता के बीच एक दूसरे के पिता के विरुद्ध गाली गलौज को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ. मारपीट की घटना में मुकेश दास गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया.

इलाज के दौरान हुई मौत
मरीज की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. देवघर पहुंचते ही सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बिना इलाज किए मरीज को धनबाद अस्पताल भेज दिया, जहां बीती रात लगभग 11 बजे मुकेश दास की मौत हो गई.

  • सुबह धनबाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया. मृतक को घर लाते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
  • वहीं मृतक के घर आनंदपुर थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए दिए गए आवेदन के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें डमरु दास, डेगन दास सहित एक अन्य शामिल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.