बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिशमोड- शंभूगंज मुख्य मार्ग पर देर रात जेसीबी पलटने से एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जेसीबी चालक की पहचान खेसर के पीपरा गांव निवासी 50 वर्षीय रामजी यादव के रूप में हुई है. जबकि जेसीबी का मालिक भरको गांव के नीलू चौधरी है.
बेटी के घर जाने में दौरान हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि चालक रामपुर गांव से काम कर भरको पेट्रोल पंप पर अन्य दिनों की तरह आया. जहां थोड़ी देर रूककर बेला गांव स्थित अपने पुत्री के घर जेसीबी लेकर ही जाने लगा. बाजा मोड़ के समीप किसी वाहन को साइड देने के क्रम में जेसीबी अनियंत्रित हो गई. चालक जब उसे नियंत्रित नहीं कर सका तो वह गाड़ी से नीचे कूद गया. इसी बीच जेसीबी भी पलट गई और गड्ढे में चली गयी. जिसके चलते चालक रामजी यादव जेसीबी के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.