बांका: जिले में अवैध तरीके के बालू उत्खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है. इस पर अंकुश लगाना जिला प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस दौरान अवैध बालू लदा ट्रैक्टर से लेकर ट्रक भी जब्त किया जाता रहा है. इसी क्रम में टाउन थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव के पास चांदन नदी से 8 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान की अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- धनरूआ में बालू माफियाओं के खिलाफ चला अभियान, कई ट्रकों को किया गया जब्त
"जिला मुख्यालय से सटे मजलिशपुर गांव के समीप चांदन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद चांदन नदी में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में 8 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. हालांकि, ट्रैक्टर चालक और बालू माफिया फरार होने में सफल रहे."- मनोज कुमार चौधरी, एसडीएम
आरोपियों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी
खनन अधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि सभी ट्रैक्टर को जब्त कर टाउन थाना लाया गया है. ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. अवैध बालू खनन को लेकर ट्रैक्टर चालक और वाहन वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि, यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने घन फिट बालू का अवैध तरीके से उठाव हुआ है और सरकार को कितना राजस्व का नुकसान हुआ है. आकलन कर इन्हीं लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा. फिलहाल स्थानीय पुलिस ट्रैक्टर चालक और बालू माफिया की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है.