बांका: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में बांका में ऑटो से शराब जब्त (Liquor seized from Auto in Banka) की गई है. दो ऑटो की छत पर बने विशेष बॉक्स से चांदन थाना की पुलिस ने 700 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है.
ये भी पढ़ें: बांका में रूई लोड ऑटो से शराब जब्त, गोपालगंज का तस्कर गिरफ्तार
बांका-देवघर पक्की सड़क पर छापेमारी के दौरान कामयाबी: शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार पुलिस को चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के बाबूकुरा मोड़ के पास दो ऑटो के तहखाने से 700 बोतल कुल 309.69 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बाबुकुरा मोड़ के पास शराब को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चांदन की तरफ से कटोरिया की आ रही दो ऑटो को रुकने का इशारा किया मगर दोनों ओटो चालक रुकने की बजाय कटोरिया की तरफ भागने लगे और पुलिस को पीछा करता देखकर कुछ दूरी पर ऑटो छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले.
ऑटो के तहखाने से 700 बोतल विदेशी शराब जब्त: तलाशी के दौरान दोनों ऑटो की छत में बनाए गये तहखाने से 700 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. जिसमें अलग-अलग ब्रांड की शराब है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर निबंधन संख्या के आधार पर ऑटो मालिक का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'हम जिए मरेंगे साथ कि दुनिया याद करे', शराबी दोस्तों की गजब की एक्टिंग, पुलिस के छूटे पसीने