बांका (कटोरिया): नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएसएच) की रिपोर्ट के अनुसार जिला में एनीमिया की स्थिति काफी गंभीर है. 68 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं. जबकि 59 माह तक के 78 प्रतिशत बच्चे और 15 से 19 साल तक की 60 प्रतिशत युवतियां भी एनीमिया से पीड़ित हैं.
यूनिसेफ टीम ने की कार्यक्रम की समीक्षा
यूनिसेफ की दो सदस्यीय स्टेट टीम रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंची. टीम में शामिल यूनिसेफ के पोषण अधिकारी संदीप घोष और एनीमिया मुक्त भारत के कंसलटेंट परवेज आजम ने क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की. यूनिसेफ की स्टेट टीम ने बताया कि बांका जिला में हर 10 में से 6 बच्चे या महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं. हालांकि इसके बचाव के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बंगाल और असम में दहाई अंक में भी वोट नहीं पाएंगे RJD उम्मीदवार: मंगल पांडे
कठौन स्कूल भी पहुंची टीम
यूनिसेफ की स्टेट टीम ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन पहुंचकर छात्र-छात्राओं से बातचीत की. एनीमिया को दूर भगाने के लिए खानपान से संबंधित कई जानकारियां भी दी गई. जिसमें इम्युनिटी बढ़ाने से संबंधित भोजन जैसे विटामिन-सी, साग-सब्जी, पपीता, अमरूद, आंवला, गाजर, संतरा, चुकंदर, खट्टे फलों आदि का सेवन करने के बारे में बताया गया.
अस्पताल में विचार विमर्श
यूनिसेफ के पोषण अधिकारी संदीप घोष और एनीमिया मुक्त भारत के कंसलटेंट परवेज आजम ने रेफरल अस्पताल कटोरिया में अधिकारियों और कर्मियों के साथ भी विचार विमर्श किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (वित्त) डॉ दीपक भगत, केयर इंडिया के आलोक रंजन, यूनिसेफ के प्रभाष कश्यप आदि मौजूद रहे.
मौसमी फल और हरी पत्तेदार सब्जियां खाने की सलाह
एनीमिया एक सामान्य परिस्थिति है. जिसमें लाल रक्त कणों की संख्या या उनके ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता शरीर की जैव क्रिया की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए असमर्थ हो जाती है. एनीमिया की स्थिति और इसकी गंभीरता के कारण थकान, कमजोरी, चक्कर आना, संज्ञानात्मक विकास में मंदता और मृत्यु दर में वृद्धि के रूप में सामने आती है.
आयरन की कमी है मुख्य कारण
एनीमिया का मुख्य कारण बच्चों और प्रजनन उम्र की महिलाओं में आयरन की कमी होना है. एनीमिया की रोकथाम के लिए नियमित रूप से आयरन फोलिक एसिड गोली या सिरप का सेवन करने की सलाह दी जाती है. एनीमिया से बचने के लिए भोजन में गुड़, चना, मौसमी फल, शलाद, हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहिए.