बांका(कटोरिया): जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने गुरुवार की देर रात अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें अवैध बालू लोड चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. मौके से 5 बालू कारोबारियों की भी गिरफ्तारी हुई है. बालू माफियाओं की चार बाइक भी कार्रवाई के दौरान जब्त की गई है.
पांच कारोबारी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार लोगों में दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी श्रवण ततवा, कारीकादो गांव के शंकर यादव का नाम शामिल है. वहीं, बंधुआ कुरावा ओपी के झालर गांव निवासी हृदय यादव, कुलदीप राय और जयपुर थाना क्षेत्र के सिराडीह गांव निवासी संतोष राय भी गिरफ्तार हुए हैं.
बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के साथ छापेमारी के दौरान जयपुर थानाध्यक्ष पंकज रावत भी दल बल के साथ मौजूद रहे. इस मामले में जब्त ट्रैक्टर के मालिक और चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत जयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. है एसडीपीओ की ओर से की गई इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है..