ETV Bharat / state

बांका: लापता आकाश सिंह मामले का हो सकता है खुलासा, हिरासत में 5 युवक, मोबाइल बरामद - लापता आकाश की तलाश

बांका जिला छात्र जदयू अध्यक्ष के भाई आकाश सिंह के गायब हुए एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, बुधवार को पुलिस ने कटोरिया के पांच युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:53 PM IST

बांका(चांदन): 12 नवंबर से चांदन पंचायत के नावाडीह गांव से लापता जिला जदयू छात्र संघ अध्यक्ष रजत सिंह के भाई आकाश सिंह अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस के साथ-साथ परिवार के लोग भी उसका पता लगाने में लगे हुए हैं. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के लगातार प्रयास के बाद कटोरिया से पांच युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

लापता आकाश का मोबाइल बरामद
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवकों में से एक युवक के पास से लापता आकाश का मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं, उक्त युवक ने कहा कि उसने आकाश को 1500 में अपना मोबाइल 12 नवंबर को ही बेच दिया था. जबकि मोबाइल की कीमत 10 हजार से ऊपर है. ऐसे में 1500 में बिना कोई लिखित के मोबाइल बेचने की बात सही नहीं लग रही है.

हिरासत में पांच युवक
गिरफ्तार युवकों में कटोरिया के दर्बेपट्टी निवासी रवि कुमार और आशीष कुमार, छताकुरुम निवासी शंभु कुमार यादव, बनियाकुरा के सनोज कुमार और घाटीवरण के मो. इसराइल अंसारी का नाम शामिल है. जिन्हे गिरफ्तार कर चांदन थाना पर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि जांच धीरे-धीरे लापता युवक के करीब पहुंच रही है और जल्द ही सभी बातों का खुलासा कर दिया जाएगा.

बांका(चांदन): 12 नवंबर से चांदन पंचायत के नावाडीह गांव से लापता जिला जदयू छात्र संघ अध्यक्ष रजत सिंह के भाई आकाश सिंह अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस के साथ-साथ परिवार के लोग भी उसका पता लगाने में लगे हुए हैं. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के लगातार प्रयास के बाद कटोरिया से पांच युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

लापता आकाश का मोबाइल बरामद
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवकों में से एक युवक के पास से लापता आकाश का मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं, उक्त युवक ने कहा कि उसने आकाश को 1500 में अपना मोबाइल 12 नवंबर को ही बेच दिया था. जबकि मोबाइल की कीमत 10 हजार से ऊपर है. ऐसे में 1500 में बिना कोई लिखित के मोबाइल बेचने की बात सही नहीं लग रही है.

हिरासत में पांच युवक
गिरफ्तार युवकों में कटोरिया के दर्बेपट्टी निवासी रवि कुमार और आशीष कुमार, छताकुरुम निवासी शंभु कुमार यादव, बनियाकुरा के सनोज कुमार और घाटीवरण के मो. इसराइल अंसारी का नाम शामिल है. जिन्हे गिरफ्तार कर चांदन थाना पर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि जांच धीरे-धीरे लापता युवक के करीब पहुंच रही है और जल्द ही सभी बातों का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.