बांकाः जिले में खाद्यान की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार की देर रात भी बौंसी से 60 बोरा चावल ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने जब्त किया था. वहीं, शनिवार की देर रात जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया बाजार के कटिया से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और थानाध्यक्ष ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान गेहूं लदा एक ट्रक जब्त किया गया. जिसमें 500 बोरी गेहूं लदा हुआ था.
खाद्यान कालाबाजारी की एसडीएम को मिली थी सूचना
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि गेहूं की कालाबाजारी की आशंका होने पर किसी ने एसडीएम मनोज कुमार चौधरी को सूचना दी. जिसके बाद एसडीएम रजौन थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ कटिया पहुंचे और पुनसिया बाजार में छापेमारी की. जहां एक ट्रक में लदे 500 बोरी गेहूं जब्त किया गया. जिसे रजौन प्रखंड मुख्यालय में रखा गया है.
वहीं, गेहूं पर मालिकाना हक जताने वालों का कहना है कि गेहूं धोरैया के कुर्मा और मनिया हाट से किसानों से खरीदा गया है. किसी ने स्थानीय प्रशासन को गलत सूचना दी है.
जांच के बाद सामने आएगी पूरी जानकारी
रजौन के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि कटिया से ट्रक में 500 बोरी लदा गेहूं जब्त किया गया है और इसे प्रखंड मुख्यालय में रखा गया है. गेहूं कालाबाजारी का है या नहीं इसकी जांच करवाई जा रही है जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी