ETV Bharat / state

बांका: ट्रक चालक से 40 हजार की लूट, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - बांका समाचार

बांका जिले में गुरुवार को एक ट्रक चालक के साथ लूट का मामला सामने आया है. जिले के सुल्तानपुर मोड़ के समीप ट्रक चालक से 40 हाजर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.

 cash looted from truck driver
ट्रक संचालक के साथ लूट
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:36 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ के समीप ट्रक चालक से 40 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले को लेकर ट्रक चालक ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस लूट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
ट्रक संचालक के साथ लूट
जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले में बीते कुछ दिनों पहले बौंसी के कुशियारी में सीएसपी संचालक से सवा दो लाख की लूट का मामला सामने आया था. यह लूट का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि, गुरुवार को दिनदहाड़े अमरपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर मोड़ के समीप अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर 40 हजार लूट लिया. इस मामले को लेकर पीड़ित चालक धनंजय चौधरी ने अमरपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

 cash looted from truck driver
ट्रक संचालक से लूट
40 हजार लेकर फरारअमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले पीड़ित चालक धनंजय चौधरी ने बताया कि वह अपने सहयोगी खलासी सौरभ कुमार के साथ कजरैली से खाली ट्रक लेकर अमरपुर के रास्ते बांका बालू लोड करने जा रहे थे. तभी अमरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ के समीप गंगापुर गढ़ैल गांव निवासी संजय ने चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर रास्ता रोक दिया. इसके उसने मारपीट करते हुए पास में रखे 40 हजार नकद छीनकर फरार हो गया. छापेमारी की कार्रवाई शुरूअमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि 40 हजार लूट को लेकर ट्रक चालक ने आवेदन दिया है. सुल्तानपुर के समीप मारपीट कर जबरन रुपये की लूटपाट की गई है. इस घटना में प्राप्त आवेदन के आधार पर संजय यादव सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ के समीप ट्रक चालक से 40 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले को लेकर ट्रक चालक ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस लूट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
ट्रक संचालक के साथ लूट
जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले में बीते कुछ दिनों पहले बौंसी के कुशियारी में सीएसपी संचालक से सवा दो लाख की लूट का मामला सामने आया था. यह लूट का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि, गुरुवार को दिनदहाड़े अमरपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर मोड़ के समीप अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया. अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर 40 हजार लूट लिया. इस मामले को लेकर पीड़ित चालक धनंजय चौधरी ने अमरपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

 cash looted from truck driver
ट्रक संचालक से लूट
40 हजार लेकर फरारअमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले पीड़ित चालक धनंजय चौधरी ने बताया कि वह अपने सहयोगी खलासी सौरभ कुमार के साथ कजरैली से खाली ट्रक लेकर अमरपुर के रास्ते बांका बालू लोड करने जा रहे थे. तभी अमरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मोड़ के समीप गंगापुर गढ़ैल गांव निवासी संजय ने चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर रास्ता रोक दिया. इसके उसने मारपीट करते हुए पास में रखे 40 हजार नकद छीनकर फरार हो गया. छापेमारी की कार्रवाई शुरूअमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि 40 हजार लूट को लेकर ट्रक चालक ने आवेदन दिया है. सुल्तानपुर के समीप मारपीट कर जबरन रुपये की लूटपाट की गई है. इस घटना में प्राप्त आवेदन के आधार पर संजय यादव सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.