बांका: जिले के जयपुर में चार बेटी के एक पिता ने बेटे की चाहत में एक बच्चे मां विधवा औरत से शादी की. इसके बाद उसने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी को फांसी लगाकर जान से मारने का असफल प्रयास किया. घटना के बाद महिला ने भाग कर किसी तरह से पड़ोसी गांव में अपने जीजा के घर जाकर अपनी जान बचाई.
'पति और दो देवर के खिलाफ मामला दर्ज'
दरअसल, मामला कटियारी पंचायत के कटिहारी गांव की है. यहां 50 वर्षीय अशोक यादव ने कटोरिया प्रखंड राधा नगर गांव में एक विधवा महिला से शादी कर ली. शादी के बाद अशोक यादव ने अपनी पहली पत्नी को दूसरे पत्नी के साथ मिलकर जान से मारने का प्रयास भी किया. पीड़ित महिला के 2 बेटी की शादी हो चुकी है.
'बेटे की चाह में ले आया सौतन'
पीड़ित महिला प्रेमा देवी ने बताया कि उसके पति अशोक यादव ने जब दूसरी शादी कर अपनी पत्नी को घर लाया तो वह नाराज हो गई थी. इस बात से खफा होकर पति अशोक यादव ने अपने भाइयों और सौतन के साथ मिलकर मारपीट करते हुए फांसी पर लटकाने का प्रयास किया. किसी तरह से भागकर पास के इंदुडीह गांव में अपने जीजा के घर जाकर जान बचाई. सुबह में अपने दामाद के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर अवर निरीक्षक मंजर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के पुलिस टीम आरोपी के घर पर गई थी. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही सभी आरोपी फरार हो चुके थे. उन्होंने कहा कि आरोपी पर जान से मारने की कोशिश और हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामले की जांच जारी है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.