ETV Bharat / state

बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, 3 ट्रैक्टर को फूंका - बालू माफिया

पिछले 2 दिनों से अज्ञात बालू माफिया बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. माफियाओं ने भदरिया गांव के दो और रायपोखर गांव के एक युवक के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

banka
ट्रैक्टर
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:11 AM IST

बांका: जिले के अमरपुर के भदरिया गांव स्थित बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर रविवार की रात बालू माफियाओं ने कई राउंड फायरिंग करते हुए 3 ट्रैक्टर में आग लगा दिया. गोलीबारी की घटना से बालू घाटों पर भगदड़ मच गई.

बालू माफिया कर रहे गोलीबारी
इस घटना में माफियाओं ने भदरिया गांव के विष्णु मंडल, शंभु मंडल, रायपोखर गांव के दिनेश मंडल के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि पिछले 2 दिनों से अज्ञात बालू माफिया बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन माफियाओं में अधिकतर रजौन थाना क्षेत्र के थे.

बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में ट्रैक्टर फूंका

नहीं हुई कोई कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, किसी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अमरपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत मिलते ही इस मामले की कार्रवाई की जाएगी.

banka
लोगों में बालू घाट को लेकर झड़प

बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर लड़ाई
बता दें कि बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर पहले भी कई जानें जा चुकी है. बावजुद इसके बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उठाने का काम कर रहे हैं. जिले के चांदन, रजौन, अमरपुर, धोरैया सहित कई बालू घाटों पर बालू माफिया और ग्रामीण सहित पुलिस के बीच झड़प आम हो गई है. बालू माफिया से सांठगांठ में कई थानाध्यक्ष पर कार्रवाई भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: CM के दौरे से पहले काटे गए सैंकड़ों पेड़, हिरासत में 6 लोग

बांका: जिले के अमरपुर के भदरिया गांव स्थित बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर रविवार की रात बालू माफियाओं ने कई राउंड फायरिंग करते हुए 3 ट्रैक्टर में आग लगा दिया. गोलीबारी की घटना से बालू घाटों पर भगदड़ मच गई.

बालू माफिया कर रहे गोलीबारी
इस घटना में माफियाओं ने भदरिया गांव के विष्णु मंडल, शंभु मंडल, रायपोखर गांव के दिनेश मंडल के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि पिछले 2 दिनों से अज्ञात बालू माफिया बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन माफियाओं में अधिकतर रजौन थाना क्षेत्र के थे.

बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में ट्रैक्टर फूंका

नहीं हुई कोई कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, किसी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अमरपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत मिलते ही इस मामले की कार्रवाई की जाएगी.

banka
लोगों में बालू घाट को लेकर झड़प

बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर लड़ाई
बता दें कि बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर पहले भी कई जानें जा चुकी है. बावजुद इसके बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उठाने का काम कर रहे हैं. जिले के चांदन, रजौन, अमरपुर, धोरैया सहित कई बालू घाटों पर बालू माफिया और ग्रामीण सहित पुलिस के बीच झड़प आम हो गई है. बालू माफिया से सांठगांठ में कई थानाध्यक्ष पर कार्रवाई भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: CM के दौरे से पहले काटे गए सैंकड़ों पेड़, हिरासत में 6 लोग

Intro:बांका के अमरपुर भदरिया बालु घाट पर बालु माफियाओं द्वारा वर्चस्व बनाने हेतु गोली चलने की सूचना पर पुलिस वहां गयी थी पर किसी ने कुछ नही बताया। वही ट्रेक्टर जलाने की कोई लिखित शिकायत नही मिली है।शिकायत मिलते ही कार्यवाही की जाएगी--थानाध्यक्ष अमरपुरBody:बांका जिले के अमरपुर क्षेत्र के भदरिया गांव स्थित बालु घाटों पर रविवार की अर्धरात्री वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से बालु माफियाओं ने दर्जनों राउण्ड फायरिंग करते हुए तीन ट्रैक्टर में आग लगा दिया। गोलीबारी की घटना से बालु घाटों पर भगदड़ मच गयी। वहीं माफियाओं ने भदरिया गांव के विष्णु मंडल एवं शंभु मंडल, रायपोखर गांव निवासी दिनेश मंडल के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि विगत दो दिनो से अज्ञात बालु माफियाओं के द्वारा बालु घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। जिसमें अधिकतर बालु माफिया रजौन थाना क्षेत्र के है। भदरिया, खंजरपुर, नन्दलाल पट्टी गांवो के ट्रैक्टर चालक बालु उठाव करने के लिए भदरिया गांव स्थित बालु घाट पर आते हैं जो रजौन थाना क्षेत्र के घाटो पर बालु उठाव करने चले जाते हैं। यह रजौन थाना क्षेत्र के बालु माफियाओं को नागवार गुजरती है जिसके कारण बालु माफिया दो दिनों से गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की रात्रि दो दर्जन अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। रविवार की रात्रि सारे अपराधी बंदुक व राईफल से लैस होकर बालु घाट पर आये और अंधाधुंध गोलीबारी चलाने लगे। बताते चलें बालु घाटों पर पुर्व में भी वर्चस्व कायम करने को लेकर कई जानें चली गयी है। लेकिन फिर भी धड़ल्ले से बालु माफिया बालु उठाव करने से बाज नहीं आ रहे हैं। Conclusion:बांका जिले में चांदन, रजौन,अमरपुर धोरैया सहित कई बालू घाटो पर बालू माफिया और ग्रामीण सहित पुलिस के बीच भी झड़प आम हो गयी है। जप्त वाहन लेकर भागने पुलिस से धक्का मुक्की की कई घटनाएं हो चुकी है। इतना ही नही बालू माफिया से साठगांठ में कई थानाध्यक्ष पर कार्यवाही भी हो चुकी है। पर बालू घाटों पर बर्चस्व की लड़ाई जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.