बांका: जिले के अमरपुर के भदरिया गांव स्थित बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर रविवार की रात बालू माफियाओं ने कई राउंड फायरिंग करते हुए 3 ट्रैक्टर में आग लगा दिया. गोलीबारी की घटना से बालू घाटों पर भगदड़ मच गई.
बालू माफिया कर रहे गोलीबारी
इस घटना में माफियाओं ने भदरिया गांव के विष्णु मंडल, शंभु मंडल, रायपोखर गांव के दिनेश मंडल के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि पिछले 2 दिनों से अज्ञात बालू माफिया बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन माफियाओं में अधिकतर रजौन थाना क्षेत्र के थे.
नहीं हुई कोई कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, किसी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिलने की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अमरपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत मिलते ही इस मामले की कार्रवाई की जाएगी.
बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर लड़ाई
बता दें कि बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर पहले भी कई जानें जा चुकी है. बावजुद इसके बालू माफिया धड़ल्ले से बालू उठाने का काम कर रहे हैं. जिले के चांदन, रजौन, अमरपुर, धोरैया सहित कई बालू घाटों पर बालू माफिया और ग्रामीण सहित पुलिस के बीच झड़प आम हो गई है. बालू माफिया से सांठगांठ में कई थानाध्यक्ष पर कार्रवाई भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- कटिहार: CM के दौरे से पहले काटे गए सैंकड़ों पेड़, हिरासत में 6 लोग