ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए तीन बच्चियां रोजा रखकर मांग रही हैं सलामती की दुआ - तीन बच्चियां रोजा रख रही हैं

बांका की रहने वाली तीन बच्चियां भीषण गर्मी होने के बावजूद रोजा रख रही हैं और लोगों को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए इबादत कर रही हैं.

तीन बच्चियां
तीन बच्चियां
author img

By

Published : May 2, 2021, 1:00 PM IST

बांकाः कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक लगभग हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना महामारी के बीच रमजान के पवित्र महीने में अमरपुर की तीन बच्चियां खुशी खातून, कनीज गोश्या और आलिया परवीन इस भीषण गर्मी में कोरोना महामारी से लोगों की सलामती के लिए रोजा रख इबादत कर रही है. तीनों बच्चियां घर पर पांच बार नमाज अदा कर रही हैं ताकि इस महामारी से लोगों को छुटकारा मिले.

चार वर्षों से रख रही हैं रोजा
10 वर्षीय खुशी खातून का कहना है कि वह पिछले चार वर्षों से रमजान के महीने में रोजा रख रही है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते विपदा की घड़ी आन पड़ी है. हम अल्लाह ताला से यही दुआ कर रहे हैं कि इस कोरोना महामारी जैसी बुरी बला से लोगों को मुक्ति दिलायें. भारत के लोग पहले की तरह आपस में मिलकर रहे.

कोरोना रूपी बला से मुक्ति
9 वर्षीय कनीज गोश्या का कहना है कि इस कोरोना महामारी के चलते कईयों की जान गयी है. खुदा से लगातार यही इबादत करते आ रहे हैं कि अब रहम करें और इस कोरोना रूपी बला से लोगों को मुक्ति दिलाएं. ताकि जिलावासी और बिहार के लोग सुकून की जिंदगी जी सकें.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 13789 केस मिले, 82 मरीजों ने तोड़ा दम

लोगों की सलामती के लिए मांगती रहेगी दुआ
सात वर्षीय खुशी खातून का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते रोजाना लोगों की मौत हो रही है. शायद ही कोई ऐसा घर होगा जो इस महामारी से अछूता रह गया हो. अल्लाह से यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस कोरोना रूपी बला से छुटकारा दिलाये.

रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखकर लगातार लोगों की सलामती के लिए दुआ मांगती रहूंगी. ताकि भारत जैसे पहले था वैसे ही हो जाये और लोग अमन और चैन के साथ एकजुट होकर रहें.

बांकाः कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक लगभग हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना महामारी के बीच रमजान के पवित्र महीने में अमरपुर की तीन बच्चियां खुशी खातून, कनीज गोश्या और आलिया परवीन इस भीषण गर्मी में कोरोना महामारी से लोगों की सलामती के लिए रोजा रख इबादत कर रही है. तीनों बच्चियां घर पर पांच बार नमाज अदा कर रही हैं ताकि इस महामारी से लोगों को छुटकारा मिले.

चार वर्षों से रख रही हैं रोजा
10 वर्षीय खुशी खातून का कहना है कि वह पिछले चार वर्षों से रमजान के महीने में रोजा रख रही है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते विपदा की घड़ी आन पड़ी है. हम अल्लाह ताला से यही दुआ कर रहे हैं कि इस कोरोना महामारी जैसी बुरी बला से लोगों को मुक्ति दिलायें. भारत के लोग पहले की तरह आपस में मिलकर रहे.

कोरोना रूपी बला से मुक्ति
9 वर्षीय कनीज गोश्या का कहना है कि इस कोरोना महामारी के चलते कईयों की जान गयी है. खुदा से लगातार यही इबादत करते आ रहे हैं कि अब रहम करें और इस कोरोना रूपी बला से लोगों को मुक्ति दिलाएं. ताकि जिलावासी और बिहार के लोग सुकून की जिंदगी जी सकें.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 13789 केस मिले, 82 मरीजों ने तोड़ा दम

लोगों की सलामती के लिए मांगती रहेगी दुआ
सात वर्षीय खुशी खातून का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते रोजाना लोगों की मौत हो रही है. शायद ही कोई ऐसा घर होगा जो इस महामारी से अछूता रह गया हो. अल्लाह से यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस कोरोना रूपी बला से छुटकारा दिलाये.

रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखकर लगातार लोगों की सलामती के लिए दुआ मांगती रहूंगी. ताकि भारत जैसे पहले था वैसे ही हो जाये और लोग अमन और चैन के साथ एकजुट होकर रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.