ETV Bharat / state

बांका: 3 करोड़ से बुझेगी 1300 ग्रामीणों की प्यास, सफाई से लेकर आवास योजना पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये - Drinking water problem in Banka

नगर परिषद के सभापति संतोष सिंह ने बताया शहरी क्षेत्र में सफाई की समस्याएं दूर करने के लिए 50 लाख खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा तीन करोड़ से नल जल की सुविधा, प्रत्येक वार्ड में दो स्टैंड पोस्ट और खराब पड़े चापाकल का मरम्मत करवाया जाएगा.

drinking water problem in Banka
drinking water problem in Banka
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:05 AM IST

बांका: नगर परिषद बांका के वार्ड पार्षदों ने शहर में पेयजल किल्लत से लेकर सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आम सहमति से कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र में तीन करोड़ से नल-जल योजना के 6 नए योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाएगा. सभापति संतोष सिंह की उपस्थिति में नगर परिषद क्षेत्र का विकास, लंबित पड़े स्टैंड पाेस्ट, शहर में खराब पड़े हैंडपंपाें की मरम्मति, नप क्षेत्र के राशन कार्ड के लाभार्थियाें काे कार्ड उपलब्ध कराने, आवास योजना, जरूरतमंदों को रोगजार के लिए ई-रिक्शा और सफाई उपकरण की खरीदारी पर भी आम सहमति बनी.

शहरी क्षेत्र में सफाई को लेकर अकसर समस्या उत्पन्न होती है. संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए 50 लाख खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा हर वार्ड में दो-दो स्टैंड पोस्ट बनवाने का भी निर्णय लिया गया है, जबकि 156 खराब पड़े चापाकल का भी मरम्मत करवाया जाएगा. नगर परिषद की साफ-सफाई और ई-रिक्शा के साथ-साथ अन्य उपकरण खरीददारी पर 50 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के 26 वार्डों में खराब पड़े 156 हैंडपंप को भी गर्मी को देखते हुए दुरुस्त कराया जाएगा. नली-गली योजना पर 45 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे, जबकि आवास योजना के तहत 1 हजार 300 लाभुकों को आशियाना उपलब्ध कराया जाएगा: संतोष सिंह, सभापति, नगर परिषद

नगर परिषद की बैठक
नगर परिषद की बैठक

ये भी पढ़ें: आप पटना में सांस नहीं जहर खींच रहे हैं, राजधानी की आब-ओ-हवा प्रदूषित

सभापति ने बताया कि वार्ड संख्या 22 के पार्षद अजित कुमार राजहंस का निधन हाल ही में हो गया है. पांच लाख मुआवजा देने का प्रावधान है. मुआवजा दिलाने के लिए डीएम को अवगत कराया जाएगा. वहीं, पिछले कई बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले वार्ड पार्षद माधुरी सिंह का मामला भी उछला. वार्ड नंबर सात के पार्षद राजेश सिंह ने माधुरी सिंह की उपस्थिति पर आपत्ति दर्ज कराई. सीटी मैनेजर रितेश गुप्ता ने बताया कि किसी पार्षद के केवल बैठक से अनुपस्थित रहने मात्र से कार्रवाई नहीं हो सकती है. इसके अलावे भी कई प्रक्रिया होती है.

बांका: 3 करोड़ से बुझेगी 1300 ग्रामीणों की प्यास, सफाई से लेकर आवास योजना पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये

बांका: नगर परिषद बांका के वार्ड पार्षदों ने शहर में पेयजल किल्लत से लेकर सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आम सहमति से कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र में तीन करोड़ से नल-जल योजना के 6 नए योजनाओं पर जल्द काम शुरू किया जाएगा. सभापति संतोष सिंह की उपस्थिति में नगर परिषद क्षेत्र का विकास, लंबित पड़े स्टैंड पाेस्ट, शहर में खराब पड़े हैंडपंपाें की मरम्मति, नप क्षेत्र के राशन कार्ड के लाभार्थियाें काे कार्ड उपलब्ध कराने, आवास योजना, जरूरतमंदों को रोगजार के लिए ई-रिक्शा और सफाई उपकरण की खरीदारी पर भी आम सहमति बनी.

शहरी क्षेत्र में सफाई को लेकर अकसर समस्या उत्पन्न होती है. संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए 50 लाख खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा हर वार्ड में दो-दो स्टैंड पोस्ट बनवाने का भी निर्णय लिया गया है, जबकि 156 खराब पड़े चापाकल का भी मरम्मत करवाया जाएगा. नगर परिषद की साफ-सफाई और ई-रिक्शा के साथ-साथ अन्य उपकरण खरीददारी पर 50 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के 26 वार्डों में खराब पड़े 156 हैंडपंप को भी गर्मी को देखते हुए दुरुस्त कराया जाएगा. नली-गली योजना पर 45 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे, जबकि आवास योजना के तहत 1 हजार 300 लाभुकों को आशियाना उपलब्ध कराया जाएगा: संतोष सिंह, सभापति, नगर परिषद

नगर परिषद की बैठक
नगर परिषद की बैठक

ये भी पढ़ें: आप पटना में सांस नहीं जहर खींच रहे हैं, राजधानी की आब-ओ-हवा प्रदूषित

सभापति ने बताया कि वार्ड संख्या 22 के पार्षद अजित कुमार राजहंस का निधन हाल ही में हो गया है. पांच लाख मुआवजा देने का प्रावधान है. मुआवजा दिलाने के लिए डीएम को अवगत कराया जाएगा. वहीं, पिछले कई बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले वार्ड पार्षद माधुरी सिंह का मामला भी उछला. वार्ड नंबर सात के पार्षद राजेश सिंह ने माधुरी सिंह की उपस्थिति पर आपत्ति दर्ज कराई. सीटी मैनेजर रितेश गुप्ता ने बताया कि किसी पार्षद के केवल बैठक से अनुपस्थित रहने मात्र से कार्रवाई नहीं हो सकती है. इसके अलावे भी कई प्रक्रिया होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.