ETV Bharat / state

झाझा से चुरायी गई 3 बाइक कटोरिया से बरामद, 2 चोर भी गिरफ्तार - बांका पुलिस

जमुई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोर गिरोह ने कई दिनों से आतंक मचा रखा था. वहीं, पुलिस की ओर से सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

Recovered bike
बरामद बाइक
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 1:45 PM IST

बांका(कटोरिया): जमुई जिले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. झाझा पुलिस टीम ने कटोरिया थाना क्षेत्र के दक्षिणी भोरसार गांव में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पायी है. जिसमें कटोरिया पुलिस ने भी अहम भूमिका निभायी है.

सितंबर में चुरायी गई थी बाइक
जमुई जिला के झाझा बाजार से दिनदहाड़े सितंबर महीने में ही सभी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसे कटोरिया थाना क्षेत्र में ही काफी सस्ते दामों में बेच दिया गया था. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार बाइक चोरों में दक्षिणी भोरसार गांव के संतोष कुमार उर्फ संतु यादव और नित्यानंद मंडल शामिल हैं. दोनों के घरों से तीन बाइक बरामद की गई है. जिसे झाझा बाजार से चुराई गयी थी. झाझा पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोर और बरामद तीन बाइक को अपने साथ थाने ले गई.

banka
गिरफ्तार आरोपी

बरामद बाइक के मालिक ने की पहचान
कटोरिया के दक्षिणी भोरसार गांव से बरामद बाइक के मालिक उमेश यादव ने बताया कि उसके घर के बाहर ही बाइक खड़ी थी. जिसे चोरों ने चुरा लिया था. जिसमें झाझा थाना में कांड संख्या 305/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पीपराडीह गांव के अभय कुमार की भी चोरी हुई अपाची बाइक यहां बरामद हुई है. वहीं, पुलिस की इस छापेमारी अभियान में झाझा इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार, अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार, कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक अनिल मंडल दल बल के साथ शामिल थे.

बांका(कटोरिया): जमुई जिले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. झाझा पुलिस टीम ने कटोरिया थाना क्षेत्र के दक्षिणी भोरसार गांव में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पायी है. जिसमें कटोरिया पुलिस ने भी अहम भूमिका निभायी है.

सितंबर में चुरायी गई थी बाइक
जमुई जिला के झाझा बाजार से दिनदहाड़े सितंबर महीने में ही सभी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसे कटोरिया थाना क्षेत्र में ही काफी सस्ते दामों में बेच दिया गया था. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार बाइक चोरों में दक्षिणी भोरसार गांव के संतोष कुमार उर्फ संतु यादव और नित्यानंद मंडल शामिल हैं. दोनों के घरों से तीन बाइक बरामद की गई है. जिसे झाझा बाजार से चुराई गयी थी. झाझा पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोर और बरामद तीन बाइक को अपने साथ थाने ले गई.

banka
गिरफ्तार आरोपी

बरामद बाइक के मालिक ने की पहचान
कटोरिया के दक्षिणी भोरसार गांव से बरामद बाइक के मालिक उमेश यादव ने बताया कि उसके घर के बाहर ही बाइक खड़ी थी. जिसे चोरों ने चुरा लिया था. जिसमें झाझा थाना में कांड संख्या 305/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पीपराडीह गांव के अभय कुमार की भी चोरी हुई अपाची बाइक यहां बरामद हुई है. वहीं, पुलिस की इस छापेमारी अभियान में झाझा इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार, अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार, कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक अनिल मंडल दल बल के साथ शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.