बांकाः जिले में सोमवार को बाइक सवार दो उच्चके बाइक की डिक्की तोड़कर उसमे रखे 22 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. दरअसल पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी अपने देवर के साथ अमरपुर बाजार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर घर लौंगिया जा रही थी. इसी बीच रेकी कर रहे 2 बाइक सवार उच्चकों ने घटना को अंजाम दिया.
उच्चकों ने डिक्की से उड़ाए 22 हजार
लक्ष्मी देवी के देवर अमरेश कुमार ने बताया कि बैंक से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वह नाश्ता करने लगे. इसी बीच दो बाइक सवार उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़ पैसे लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि रुपये के साथ आधार कार्ड और पासबुक भी रखा था. मामले में नजदीकी थाने में प्राथमिकि दर्ज कराई गई है.
छापेमारी कर रही पुलिस
मामले में थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि अमरपुर बाजार से छिनतई का मामला सामने आया है. इसको लेकर लक्ष्मी देवी ने थाने में आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि उच्चकों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है.